Advertisement

प्रियंका गांधी बोलीं- मंदी से आमदनी जीरो, फिर भी मौन हैं PM मोदी

प्रियंका ने कहा कि महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. रोज के इस्तेमाल का सामान लेने में ही आम लोगों की जेब पर कैंची चल रही है. बीजेपी की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर साधा सरकार पर निशाना
  • बोलीं, समस्याओं से इतना कटा पीएम शायद ही कोई हुआ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार मोदी सरकार पर हमला बोला है. उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दल जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हमलावर हैं, वहीं प्रियंका ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. रोज के इस्तेमाल का सामान लेने में ही आम लोगों की जेब पर कैंची चल रही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है.

Advertisement

प्रियंका ने पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं. प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट कर भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि आम जन की समस्याओं से इतना कटा हुआ प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के इतिहास में शायद ही कोई हुआ है.

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पिछले कुछ दिनों से भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं. वह उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए राज्य की योगी सरकार को भी निशाने पर लेती रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement