Advertisement

कश्मीर में तनाव के बीच CM महबूबा ने फिर की बातचीत की वकालत, कहा- बंदूक से समाधान संभव नहीं

सीएम महबूबा मुफ्ती ने चरमपंथियों और प्रदर्शनकारियों से हथियार छोड़कर बातचीत की मेज पर आने की अपील करते हुए कहा, 'बातचीत ही किसी शिकायत को दूर करने का एकमात्र रास्ता है... बंदूकों और हिंसा से समस्या नहीं सुलझती.'

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल) जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

जम्मू कश्मीर में बार-बार हो रहे विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य को हिंसा से निकालने के लिए बातचीत का आह्वान किया है. सीएम मुफ्ती ने राज्य विधानसभा में कहा, अतीत में जो कुछ हुआ वह पुरानी बात हो गई, अब जम्मू कश्मीर के हालात को सुधारने का रास्ता बातचीत से ही निकलेगा.

सीएम महबूबा मुफ्ती ने चरमपंथियों और प्रदर्शनकारियों से हथियार छोड़कर बातचीत की मेज पर आने की अपील करते हुए कहा, 'बातचीत ही किसी शिकायत को दूर करने का एकमात्र रास्ता है... बंदूकों और हिंसा से समस्या नहीं सुलझती.' उन्होंने कहा, 'हम लोग परेशान हैं, हमारे सैनिक मर रहे हैं. आज दोनों पक्षों के लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की मुश्किलें दूर करने के लिए हमें साथ बैठना होगा. जब हम साथ मिलकर चलेंगे, तभी हम साथ आगे बढ़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement