Advertisement

प. बंगाल: कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने संकेत दिया है कि 294 सीटों में से करीब 90 पर चुनाव लड़ सकती है.

कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने संकेत दिया है कि 294 सीटों में से करीब 90 पर चुनाव लड़ सकती है, जो माकपा नीत वाम मोर्चे के साथ उसके ‘रणनीतिक गठबंधन’ का हिस्सा है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मानस भुइयां पश्चिम मिदनापुर की सबंग सीट से पार्टी प्रत्याशी हैं, जबकि राज्य सीएलपी नेता मोहम्मद सोहराब को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से पार्टी ने अपना उम्मीदवार नामित किया है.

Advertisement

मौजूदा विधायकों को किया नामित
पार्टी ने एक को छोड़कर ज्यादातर मौजूदा विधायकों को फिर से नामित किया है. छोड़े गए विधायक पूर्व एआईसीसी सचिव डीपी रॉय हैं, जिन्होंने वाम पार्टियों के साथ गठबंधन का विरोध किया था.

बिश्वरंजन सरकार को पार्टी ने अलीपुरद्वार से अपना प्रत्याशी बनाया है, जहां से मौजूदा विधायक राय हैं. राय ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को सूचित किया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

करीब 90 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
नाम न छापने की शर्त एआईसीसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ‘कम से कम 90’ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य में पार्टीजन में यह चर्चा है कि कांग्रेस कुल 93 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

पिछली बार 61 सीटों पर लड़ा था चुनाव
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था और 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसने माकपा नीत वाम मोर्चे को 33 साल बाद सत्ता से बेदखल कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement