Advertisement

पश्च‍िम बंगाल चुनाव: तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

ममता ने कहा, 'सरकार की विचारधारा लोकतांत्रिक और जनता के हक में है. हम जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन की सोच पर विश्वास रखते है.'

घोषणा पत्र जारी करतीं ममता बनर्जी घोषणा पत्र जारी करतीं ममता बनर्जी
स्‍वपनल सोनल
  • कोलकाता,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. ममता बनर्जी ने चुनावी घोषणापत्र जारी करते वक्त सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और वादा किया कि सरकार आगे भी अपने वादों को पूरा करने की कोशिश करेगी.

ममता ने कहा , 'सरकार की विचारधारा लोकतांत्रिक और जनता के हक में है. हम जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन की सोच पर विश्वास रखते है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल ने काफी विकास किया है. यह विकास सभी क्षेत्रों में काम करता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का विकास दूसरे राज्यों की तुलना में टॉप पर रहा है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा, 'कई योजनाओं को न सिर्फ देश में बल्कि अतंरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement