Advertisement

जेटली के अंदाज में कांग्रेस का PM पर पलटवार, पूछा- वह कितना सुनते हैं...वह कब सुनेंगे

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राहुल गांधी को निशाना बनाकर फेसबुक पोस्ट में कहा था, ‘वह कितना जानते हैं...वह कब जानेंगे’ इसी इशारे से पीएम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘वह कितना सुनते हैं...वह कब सुनेंगे’.

एआईसीसी ने कहा कि यह वास्तविकता में आने का समय है एआईसीसी ने कहा कि यह वास्तविकता में आने का समय है
केशव कुमार
  • ,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

देश की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. पीएम के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा कि संसद में 'नौटंकी’ उनके समर्थकों के लिए ही अच्छा मनोरंजन हो सकती है. पार्टी ने पीएम को याद दिलाया कि उनका काम नतीजे देना है.

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने पीएम के आरोपों पर उसी अंदाज में पलटवार किया है, जैसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी को निशाना बनाकर एक फेसबुक पोस्ट लिखा था. जेटली ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘वह कितना जानते हैं...वह कब जानेंगे'. कांग्रेस ने कहा, ‘वह कितना सुनते हैं’ और ‘वह कब सुनेंगे’.

Advertisement

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि मोदी ने किसानों, दलितों, छात्रों और यहां तक कि अपने ही मंत्रियों की आवाजों की अनदेखी की है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) ने कहा कि यह वास्तविकता में आने का समय है.

पीएम बनने के बावजूद गंभीरता नहीं
एआईसीसी ने कहा कि संसद में नौटकी उनके समर्थकों के लिए ही अच्छा मनोरंजन हो सकती है. दालें अभी तक उन दामों से दुगने पर बिक रही हैं जब उन्होंने सत्ता संभाली थी. नतीजे देना उनका काम है और सवाल पूछना हमारा. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि जब आदमी मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनता है तो लोग निश्चित तौर पर यह उम्मीद करते हैं कि व्यक्ति में एक निश्चित स्तर की गंभीरता होगी, सुनने की कुछ मात्रा में मंशा होगी और अपनी आवाज के मोह से उपर उठ गए होंगे.

Advertisement

मई 2014 में हावी हुई घृणा की राजनीति
पार्टी की ओर से कहा गया कि दो माह की बचैनी, अशांति और असंख्य टकरावों के बाद लोग इस बात पर आश्चर्य करने लगे हैं कि ‘वह कितना सुनते हैं..वह कब सुनेंगे.’ कांग्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2014 में एक चलन देखा गया कि ऐसा व्यक्ति जिसकी घृणा की राजनीति के कारण विश्व समुदाय में आलोचना हुई, उसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने के लिए निर्वाचित किया गया.

जनजातीय विधायकों से मिले राहुल
इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गरीबों, जनजातीय समुदाय और वंचित वर्ग के लोगों की आवाज दबाने का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके से आए कांग्रेस के विधायकों और जनजातीय समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से अपने आवास पर मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर और अन्य इलाके से जनजातीय समुदाय के लोग मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार उनकी आवाज दबा रही है.

गरीबों-वंचितों पर जुल्म न ढाएं
राहुल ने कहा कि आपने हैदराबाद में रोहित वेमुला की आवाज दबाई. यहां हमारे विद्यार्थियों और कन्हैया कुमार को धमकियां दी जा रही हैं. जहां भी गरीब, दलित, किसान, छोटे व्यापारी अपना अधिकार मांग रहे हैं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार उनका दमन करने में लगी है. उन्होंने कहा कि यही गरीब लोग देश की असली ताकत हैं. कृपया गरीबों और वंचितों पर जुल्म न ढाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement