Advertisement

अय्यर बोले- नीतीश कुमार ने दी अपने सिद्धांतों की आहुति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने सिद्धांतों की आहुति दे दी है.  उन्होंने कहा कि नीतीश को भले ही लगता है कि वह पीएम मोदी को नहीं हरा सकते हैं, लेकिन हम लोग हरा सकते है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर
केशवानंद धर दुबे/मौसमी सिंह
  • पटना,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने सिद्धांतों की आहुति दे दी है.  उन्होंने कहा कि नीतीश को भले ही लगता है कि वह पीएम मोदी को नहीं हरा सकते हैं, लेकिन हम लोग हरा सकते है.

बता दें कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनको चाय वाला बुलाया था. और अब मोदी और नीतीश की जुगलबंदी पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि नीतीश ने सिद्धांतों को छोड़ दिया और पद के पीछे चले गए. उन्होंने कहा कि अगर वह भ्रष्टाचार के लिए गठबंधन छोड़ते तो समझ में आता है. पर वह भ्रष्टाचार नहीं सह सकते मगर सांप्रदायिकता को बर्दाश्त कर सकते हैं तो नीतीश पुराने वाले नीतीश नहीं रहे.

Advertisement

मणिशंकर अय्यर को अभी भी विपक्ष की एकजुटता पर भरोसा भरोसा है और उनका कहना है कि एक जने के जाने से कुछ भी नहीं बिगड़ा. एक आदमी छोड़ने से विपक्ष कमजोर नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो वह करेडिबल होंगे पहले वह इनक्रेडिबल थे. साथ ही उनका कहना है कि एक विश्वसनीय चेहरे को भी हराया जा सकता. हिलेरी क्लिंटन को भी हराया गया था. इसलिए लोकतंत्र में हमें मैदान में उतरना पड़ेगा और मतदाता वह तय करेगा कौन जीतेगा कौन हारेगा.

बता दें कि शरद यादव ने रविवार को ही कहा था कि 70% एक पक्ष और 30% दूसरा पक्ष है. इसका मतलब है कि पीएम मोदी को मात्र 30% वोट मिले. अगर हम इस 70% को मुकम्मल तौर पर जोड़े तो महागठबंधन होगा और अगर मुकम्मल तौर पर नहीं जोड़ा तो वह गठबंधन होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement