Advertisement

चिदंबरम बोले, एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं का दावा झूठा, 1.5 KM अंदर तक मौजूद हैं चीनी

पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार का दावा है कि भारत की सीमा में किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, महज बयानबाजी थी. रक्षा मंत्री ने भी बयान दिया था कि भारत की एक इंच जमीन को भी कोई छू नहीं सकता है, ये तो और भी बयानबाजी थी.

कुल्लू से लेह की ओर जाता सेना का काफिला (फोटो- पीटीआई) कुल्लू से लेह की ओर जाता सेना का काफिला (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

  • केंद्र सरकार पर चिदंबरम का वार
  • '1.5 KM अंदर तक मौजूद है चीनी सेना'
  • यथास्थिति को स्वीकार करे सरकार
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं है महज बयानबाजी है. चिदंबरम ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी आकलन किया है कि चीन की सेना अभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार भारत की ओर 1.5 किलोमीटर अंदर घुसी हुई है.

1.5 KM अंदर तक मौजूद है सेना

Advertisement

पूर्व गृह मंत्री ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार दावा करती रही कि हमारी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, लेकिन ये बयानबाजी महज कोरी गप साबित हुई. चिदंबरम ने ट्वीट किया, "भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आकलन किया है कि चीनी सेना अभी भी LAC के पार भारतीय सीमा में 1.5 किलोमीटर अंदर तक घुसी हुई है, मई में चीनी सेना LAC को पार कर हमारी सीमा में पांच किलोमीटर अंदर आ गई थी.

पढ़ें- LAC पर सेना का बयान- सैनिक कम करने की प्रक्रिया जटिल, दोनों देश कर रहे बातचीत

सिर्फ बयानबाजी करती है मोदी सरकार

पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार का दावा है कि भारत की सीमा में किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, महज बयानबाजी थी. रक्षा मंत्री ने भी बयान दिया था कि भारत की एक इंच जमीन को भी कोई छू नहीं सकता है, ये तो और भी बयानबाजी थी.

Advertisement

पढ़ें- गलवान से लेकर PP15 तक, जानें LAC पर कितनी पीछे हटी चीनी सेना?

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब केंद्र सरकार सच्चाई स्वीकार नहीं करती है कि तबतक पूर्व की यथास्थिति को हासिल करना मुश्किल होगा.

फिंगर 4 पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी बरकरार

बता दें कि 15 जून को गलवान में भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. इसके बाद दोनों सेना पीछे जाने पर सहमत हुई थीं. हालांकि रक्षा एजेंसियों के मुताबिक गलवान वैली में फिंगर 4 इलाके में चीनी सैनिक अभी भी मौजूद हैं. फिंगर-4 पर भारत का दावा है. भारत फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करता रहा है, लेकिन चीनी सैनिक मई में फिंगर 4 तक आ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement