Advertisement

कांग्रेस MLA ने सऊदी सरकार को खत लिख उमरा यात्रियों के लिए मांगी रियायत

कांग्रेस के विधायक आरिफ नसीम खान ने सऊदी सरकार को खत लिखकर उमरा जाने के लिए हवाई यात्रा के किराए और वीजा शुल्क में रियायत की मांग की है.

कांग्रेस विधायक ने की रियायत की मांग कांग्रेस विधायक ने की रियायत की मांग
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

कांग्रेस के विधायक आरिफ नसीम खान ने सऊदी सरकार को खत लिखकर उमरा जाने के लिए हवाई यात्रा के किराए और वीजा शुल्क में रियायत की मांग की है.

सऊदी सरकार को लिखे खत में नसीम खान ने कहा है, "हवाई यात्रा का किराया और वीजा शुल्क दोनों ही सीधे तौर पर उमरा जाने वाले भारतीय यात्रियों को प्रभावित करते हैं क्योंकि अधिकतर यात्री गरीब वर्ग या मध्यम वर्ग से ही आते हैं."

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद नसीम खान ने सऊदी अरब काउन्सल जनरल को यह खत लिखा है.

हज पर होता है 2 लाख से ज्यादा का खर्च, 25 हजार मिलती थी सब्सिडी

कांग्रेसी नेता नसीम खान महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मंत्रालय में मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सऊदी सरकार ने इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 35,000 से बढ़ाकर 52,000 रुपए कर दिया है और दूसरी बार यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए वीजा शुल्क 35,000 रुपए निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि किराए और वीजा शुल्क में इस वृद्धि से हज यात्री निराश हो गए हैं.

उन्होंने यह भी लिखा, भारतीय मुसलमान 68,000 रुपए का अतिरिक्त बोझ झेलने की वजह से मायूस हैं. इस वजह से कई लोग इस्लाम की पवित्र परंपरा में से एक उमरा यात्रा को नहीं निभा पा रहे हैं.

Advertisement

खान ने सऊदी अरब की सरकार से जोर देते हुए कहा कि भारतीय मुसलमानों के अनुरोध पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement