Advertisement

अर्थव्यवस्था पर बोले चिदंबरम- ये सामान्य मंदी नहीं, भारत की महामंदी है

चिदंबरम ने कहा, आर्थिक सुस्ती पर लेखकों का निष्कर्ष निराशाजनक है. यह एक सामान्य मंदी नहीं है, यह भारत की महान मंदी है. अर्थव्यवस्था आईसीयू में जा रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की फाइल फोटो (ANI) पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की फाइल फोटो (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

  • पी. चिदंबरम ने कहा, आईसीयू में जा रही अर्थव्यवस्था

  • ऐसी ही टिप्पणी कर चुके हैं पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार

अर्थव्यवस्था की सुस्ती पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'आर्थिक मंदी पर लेखकों का निष्कर्ष निराशाजनक है. यह एक सामान्य मंदी नहीं है, यह भारत की महान मंदी है. अर्थव्यवस्था आईसीयू में जा रही है.'

Advertisement

पी. चिदंबरम शुरू से अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. कांग्रेस ने अभी हाल में इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन चलाया था और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. देश बचाओ आंदोलन में कांग्रेस के सभी नेता सड़कों पर उतरे और महंगाई व सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए मौजूदा सरकार को घेरा.

देश की अर्थव्‍यवस्‍था की हालत को लेकर मोदी सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके अरविंद सुब्रमण्यन ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की थी. उन्‍होंने कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था आईसीयू की तरफ बढ़ रही है. अगर नहीं संभाला गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि एक्सपोर्ट, इंपोर्ट और सरकार के राजस्व आंकड़े भी बताते हैं कि अर्थव्यवस्था की स्थिति गंभीर है.

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था की मौजूदा स्थिति बेहद गंभीर है. यह 'सुस्‍ती' नहीं बल्कि 'बड़ी सुस्‍ती' है. ऐसा लग रहा है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू की तरफ बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement