Advertisement

देशवासियों को खत के बहाने राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत की जनता से संविधान की रक्षा करने की अपील की है. मोदी सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में जगह नहीं दिए जाने के बाद राहुल गांधी की यह अपील सामने आई है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत की जनता से संविधान की रक्षा करने की अपील की है. मोदी सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में जगह नहीं दिए जाने के बाद राहुल गांधी की यह अपील सामने आई है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी. देशवासियों के नाम लिखे खत में उन्होंने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हमको संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को याद करना चाहिए. उन्होंने देश के लोगों से संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता सुनिश्चित करने की अपील की.

Advertisement

संविधान खतरे में पड़े, तो एकजुट होकर करें रक्षा

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे युवा देश के इतिहास में इन मूल्यवान प्रतिबद्धताओं की पहले से कहीं अधिक रक्षा किए जाने की आवश्यकता है. इस गणतंत्र दिवस पर हमें आजीवन चलने वाली शपथ को दोहराना चाहिए और अपने संविधान की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने देशवासियों से कहा कि जब कभी भी भारत का संविधान खतरे में पड़े, तो इसकी एकजुटता के साथ रक्षा की जानी चाहिए.

चौथी पंक्ति में राहुल गांधी को जगह

मोदी सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर पहली पंक्ति में जगह नहीं दिए जाने के बाद राहुल गांधी की यह अपील सामने आई है. इस बार मोदी सरकार ने राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी गई है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ता खासा नाराज है. इस मसले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पहली पंक्ति पर जगह मिल रही है, तो राहुल गांधी को क्यों नहीं?

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष को हमेशा पहली पंक्ति में मिली जगह

इससे पहले चाहे कांग्रेस सत्ता में रही हो या नहीं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में जगह मिलती रही है. हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा और अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना चाहते हैं, तो उनको चौथी पंक्ति में ही बैठना होगा.

राहुल गांधी को नीचा दिखाना चाहती है BJP सरकारः कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी कहना है कि राहुल गांधी सबसे बड़ी विपक्ष कांग्रेस के प्रमुख हैं और अभी तक विपक्षी दल के प्रमुख को पहली पंक्ति की ही सीट मिलती रही है. मोदी सरकार सस्ती और ओछी राजनीति कर रही है. यह BJP सरकार का तरीका है. वे लोग आसियान नेता और भारत के लोगों के सामने कांग्रेस पार्टी और इसके अध्यक्ष को नीचा दिखाना चाहते हैं. इस तरह वह यह बताना चाहते हैं कि वह (राहुल) और कांग्रेस पार्टी की कोई अहमियत नहीं रह गई है.

गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान देश के प्रमुख हो रहे हैं शामिल

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान के 10 राष्ट्राध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. साल 1950 से ही गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट का एक प्रतीकात्मक महत्व रहा है. वैश्विक राजनीति में भारत की भूमिका और नीति के मुताबिक यह चुनाव किया जाता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement