Advertisement

Rahul Gandhi attacks PM Narendra Modi: कंप्यूटर निगरानी पर बोले राहुल- देश को पुलिस स्टेट में बदल रहे PM मोदी

Rahul Gandhi attacks PM Narendra Modi कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों को निजी कम्प्यूटर की निगरानी का अधिकार दिए जाने को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने मोदी सरकार पर भारत को पुलिस राज्य में तब्दील करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- PTI) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

मोदी सरकार द्वारा 10 जांच एजेंसियों को किसी भी निजी कम्प्यूटर की जांच करने का हक देने के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी जी, भारत को पुलिस राज्य में तब्दील करने से समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है. इससे आप एक अरब से ज्यादा भारतीयों के सामने सिर्फ यह साबित कर रहे हैं कि आप कितने आशंकित तानाशाह हैं.'

Advertisement

इसके अवाला इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार थ्री-S मॉडल यानी Data Snooping, Data Stealing और Scaring the citizens of India पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब राजनीतिक हताशा में घर-घर की निजी बातचीत सुनना चाहती है. वो देश के नागरिकों की निजता पर वार कर रही है. बीजेपी तीन राज्यों में अपनी हार को पचा नहीं पा रही है.

शेरगिल ने कहा कि मोदी को ताक-झांक की लत लग चुकी है. उनका पहले भी ऐसा ही ट्रैक रिकार्ड रहा है. निजी कंम्प्यूटर की जांच करने का हक 10 जांच एजेंसियों को देने का सर्कुलर असंवैधानिक, गैरकानूनी, आईटी एक्ट के खिलाफ है और 9 जजों की बेंच के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाला है. सरकार जांच एजेंसियों को बेलगाम अधिकार नहीं दे सकती है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी साल 2014 में घर-घर मोदी के नारे से सत्ता में आए थे, लेकिन अब जब सत्ता जा रही है तो घर-घर जासूसी नारा हो गया है. ये आदेश कानून के तहत जनहित में नहीं, सिर्फ मोदी के हित में जारी किया गया है. ये आदेश वोट की चोट के खतरे से बचने के लिए जारी किया गया है. मोदी सरकार के एक पेज के आदेश ने निजता के अधिकार पर 547 पेज के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कुचल दिया है.

उन्होंने मांग की कि मोदी सरकार स्पष्ट करे कि वो कौन सा जनहित है, जो निजता के अधिकार को कुचलता है? क्या हिंदुस्तान अब पुलिस स्टेट या सर्विलेंस स्टेट बन गया है. हमारी मांग है कि ये गैरकानूनी आदेश जल्द से जल्द वापस लिया जाए और जनता को ये सफाई दी जाए कि इसे क्यों जारी किया गया? क्या मोदी सरकार भारतीय मतदाताओं से डर गई है? कांग्रेस पर उंगलियां उठाने वाली रणनीति पुरानी और बासी हो चुकी है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement