Advertisement

कर्नाटक: कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज हुबली अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के हुबली में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की खबर मिली है. उसके लक्षणों को देखते हुए उसे हुबली के केआईएमएस अस्पताल में दाखिल कराया गया है. संदिग्ध मरीज का नाम संदीप है जो 18 जनवरी को चीन से मुंबई लौटा है. बाद में वह कर्नाटक चला गया. उसे रविवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया. संदीप का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है. एहतियात बरतते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है (Photo-ANI) कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है (Photo-ANI)
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

  • 18 जनवरी को चीन से मुंबई लौटा था छात्र
  • मरीज का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है

कर्नाटक के हुबली में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की खबर मिली है. उसके लक्षणों को देखते हुए उसे हुबली के केआईएमएस अस्पताल में दाखिल कराया गया है. संदिग्ध मरीज का नाम संदीप है जो 18 जनवरी को चीन से मुंबई लौटा है. बाद में वह कर्नाटक चला गया. उसे रविवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया. संदीप का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है. एहतियात बरतते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Advertisement

भारत में भी धीरे-धीरे कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. कर्नाटक के अलावा केरल में भी कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद अब तीसरे मामले की भी पुष्टि हो गई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने सोमवार को यह जानकारी दी. शैलजा ने केरल विधानसभा में  कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित तीसरे मामले में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और कासरगोड जिले के कान्हागढ़ में युवक को अइसोलेशन में रखा गया है और वुहान में छात्र रहे युवक की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें: Corona Virus से केरल में दहशत, राजकीय आपदा घोषित, सभी जिलों में अलर्ट

 विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला द्वारा पेश कोरोना वायरस पर अपडेट के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, 'इससे पहले दो सकारात्मक मामले थे - दोनों मेडिकल छात्र जो वुहान में पढ़ रहे थे. वे आलप्पुझा और त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. हम एक और मामले के पॉजिटिव होने की उम्मीद करते हैं और कुछ और मामले हो सकते हैं.'

Advertisement

शैलजा ने कहा कि वर्तमान में इसके लिए कोई मेडिसिन नहीं है. हमारे पास चीन में पढ़ने वाले हमारे छात्रों की अच्छी संख्या है. हम विश्व स्वास्थ्य संगठनों और आईसीएमआर द्वारा सुझाए गए दिशानिर्देशों के आधार पर आगे बढ़े. हम इस स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की तबाही रोकने के लिए सिर्फ 2 घंटे सो रही ये साइंटिस्ट

उन्होंने कहा कि इस समय 1,925 लोग होम ऑब्जर्वेशन में हैं और अन्य 25 विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में हैं. मंत्री ने कहा, 'चुनौती चीन से आए लोगों का पता लगाना है और हम ऐसा कर रहे हैं.' गौरतलब है कि केरल में कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है और सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.

वहीं चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, जबकि 17,205 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से रविवार को 2,829 नई मामलों की पुष्टि होने और 57 लोगों की मौत की सूचना मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement