Advertisement

Corona Virus से केरल में दहशत, राजकीय आपदा घोषित, सभी जिलों में अलर्ट

कोरना वायरस का असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. केरल सरकार ने राजकीय आपदा घोषित किया है, साथ ही सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित है.

केरल में तीन मामलों की पुष्टि (PTI फोटो) केरल में तीन मामलों की पुष्टि (PTI फोटो)
गोपी उन्नीथन
  • तिरुवनन्तपुरम ,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

  • कोरोना वायरस पर केरल में राजकीय आपदा घोषित
  • वुहान से लौटे लोगों की बनाई जा रही है लिस्ट
  • हर संदिग्ध मरीज पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी

केरल सरकार ने कोरोना वायरस को अपने प्रदेश में राजकीय आपदा घोषित किया है. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने सोमवार शाम कहा कि मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के निर्देश पर इसकी घोषणा की गई. अलपुझा एनआईवी में इस बीमारी की जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

सभी जिलों को इस बाबत प्रभावी कदम उठाने का निर्देश जारी किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार उन लोगों की लिस्ट बना रही है जो वुहान से लौटे हैं. इसके लिए इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से संपर्क करने की तैयारी है. हर संदिग्ध मरीज पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

सोमवार को केरल से एक व्यक्ति के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. हाल ही में शख्स ने चीन की यात्रा की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस शख्स में पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को अस्पताल में अलग रखा गया है. मरीज की हालत स्थिर है. स्वास्थ्य टीम मरीज की कड़ी निगरानी कर रही है.

यह भी पढ़ें: केरल में Coronavirus का तीसरा केस कन्फर्म, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संबंध में नई एडवाइजरी जारी की थी. एजवाइजरी में कहा गया है कि चीन की यात्रा न करें. अगर चीन से लौटेंगे तो फिर उन्हें अलग रखा जाएगा.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 15 जनवरी के बाद चीन की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को अब एकांत में रखा जा सकता है. चीना पासपोर्ट धारकों के लिए ई वीजा सुविधा को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज हुबली अस्पताल में भर्ती

चीनी नागरिकों को यह पहले ही जारी किया गया है कि ई वीजा अस्थाई रूप से मान्य नहीं होगा. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि चीन से वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कनरे की सुविधा को निलंबित कर दिया गया है.

कैबिनेट सचिव ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

इससे पहले कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय , विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिवों के साथ-साथ आईटीबीपी, एएफएमएस और एनडीएमए के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. कैबिनेट सचिव इस बाबत अब तक छह समीक्षा बैठकें कर चुके हैं.

संदिग्धों को रखा जा रहा अलग

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 445 उड़ानों के 58,658 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. रोग के लक्षण वाले कुल 142 यात्रियों को अस्पतालों में आइसोलेशन (अलग) वार्ड में रखा गया है. 130 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 128 नमूनों में रोग के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

Advertisement

चीन में कोरोना वायरससे अब तक 361 की मौत

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, जबकि 17,205 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से रविवार को 2,829 नई मामलों की पुष्टि होने और 57 लोगों की मौत की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की तबाही रोकने के लिए सिर्फ 2 घंटे सो रही ये साइंटिस्ट

रविवार को हुई मौतों में 56 मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं, जो इस बीमारी के प्रकोप का केंद्र है. आयोग ने कहा कि रविवार को 5,173 नए संदिग्ध मामले सामने आए. 2,296 मरीजों की स्थिति गंभीर है और 21,558 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. ठीक होने के बाद कुल 475 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement