Advertisement

कोरोना का एक केस और उबर ने बंद कर दिए 240 ग्राहकों के अकाउंट

उबर के दो ड्राइवरों ने उस चीनी पर्यटक को अपने वाहन में बैठाकर सेवाएं दी थीं. उसके बाद इन दोनों ड्राइवरों ने दूसरे 240 लोगों को कार में बैठाकर सेवाएं दीं. उबर ने इन्हीं 240 लोगों का अकाउंट बंद किया है. अब वहां की सरकार इन 240 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी.

 मेक्सिको में 240 ग्राहकों के उबर अकाउंट बंद कर दिए गए हैं मेक्सिको में 240 ग्राहकों के उबर अकाउंट बंद कर दिए गए हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

  • एक कोरोना के संदिग्ध चीनी पर्यटक के कारण फैली दहशत
  • 240 ग्राहकों को उबर के दो ड्राइवरों ने दी थी कार सेवा
  • चीन में कन्फर्म केस की संख्या बढ़कर 17,205 तक पहुंची

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. कोरोना से चीन में अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 हजार से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है. दुनिया के 18 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. ऐसे में मेक्सिको से खबर आ रही है कि वहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मकसद से 240 लोगों का अकाउंट उबर ने बंद कर दिया है.

Advertisement

कोरोना से मेक्सिको में एक भी पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन चीन से आए एक पर्यटक के कारण वहां कोरोना की दहशत फैल गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मेक्सिको में 240 ग्राहकों के उबर अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. चीन से एक पर्यटक मेक्सिको आया था.

ये आशंका जताई जा रही है कि उसमें कोरोना वायरस का संक्रमण था. उबर के दो ड्राइवरों ने उस चीनी पर्यटक को अपने वाहन में बैठाकर सेवाएं दी थीं. उसके बाद इन दोनों ड्राइवरों ने दूसरे 240 लोगों को कार में बैठाकर सेवाएं दीं. उबर ने इन्हीं 240 लोगों का अकाउंट बंद किया है. अब वहां की सरकार इन 240 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: 324 भारतीयों को लेकर चीन से रवाना एअर इंडिया का विमान नई दिल्ली पहुंचा

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक उबर कंपनी ने ट्विटर पर अपने एक बयान में कहा, 'हमने दो ड्राइवरों और 240 ग्राहकों का अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.' उबर ने कहा कि मैक्सिको सिटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनसे कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका वाले एक संदिग्ध की जानकारी मांगी थी. इसके बाद हमने दो ड्राइवरों और उन्हें अपनी गाड़ी पर बैठाकर सेवा देने वाले 240 ग्राहकों के अकाउंट बंद कर दिए हैं.

अब मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह उन सभी लोगों को निगरानी में रखेगा जो कोरोना वायरस की चपेट में आए एक संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आए थे. इस संदिग्ध की पहचान एक चीनी पर्यटक के रूप में हुई थी. वह पर्यटक अब मेक्सिको छोड़ चुका है.

चीन में कोरोना से 361 लोगों की मौत

चीन में कोरोना से अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है. यह संख्या 2003-2004 बीजिंग में सार्स (SARS) वायरस से हुई मौतों की संख्या से ज्यादा हो चुकी है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 57 और लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. साथ ही चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 17,205 तक पहुंच गई है. इनमें से 2,103 नए केस शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Corona virus: चीन में फंसे नागरिकों को भारत ने निकाला, मालदीव ने कहा शुक्रिया

चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. रविवार को हुबेई प्रांत में सिर्फ 56 लोगों की मौत हुई है. रविवार को सिर्फ 5,173 नए संदिग्ध केस का पता चला है. 186 मरीजों की हालत चिंताजनक है, जबकि 187 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 18 से ज्यादा देशों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इन देशों में कुल 82 से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है. इनमें अमेरिका, जापान और वियतनाम भी शामिल हैं. इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस के 17 कन्फर्म केस सामने आए हैं, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement