विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन में कोरोना वायरस की चपेट में कोई भारतीय नहीं

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 56 हो गई है. अब तक इसके चपेट में करीब 2008 लोग आए हैं, जिसमें 23 विदेशी हैं.

Advertisement
फाइल फोटो-PTI फाइल फोटो-PTI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

  • चीन में रह रहे लोगों के संपर्क में भारतीय दूतावास
  • कोरोनो वायरस से अब तक चीन में 56 की मौत

विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अब तक चीन में कोई भी भारतीय कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित नहीं हुआ है. बीजिंग स्थित दूतावास सभी भारतीयों के साथ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के संपर्क में है. वुहान और हुबेई प्रांत से भी लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं.

Advertisement

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 56 हो गई. अब तक इसके चपेट में करीब 2008 लोग आए हैं, जिसमें 23 विदेशी हैं. इस खतरनाक वायरस का प्रकोप सबसे पहले दिसंबर 2019 में मध्य चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में पाया गया था. 11 मिलियन आबादी वाले इस शहर में गुरुवार से किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है.

12 अन्य शहरों को किया गया सील

चीनी अधिकारियों ने वुहान के अलावा 12 अन्य शहरों को वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह से सील कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. रवीश कुमार ने कहा कि 'हम चीनी अधिकारियों के साथ बराबर संपर्क कर रहे हैं. अब तक कोई भी भारतीय नागरिक इस वायरस के प्रकोप से प्रभावित नहीं हुआ है.

Advertisement

तीन हेल्पलाइंस मुहैया कराए गए

उन्होंने कहा कि चीन में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे इंडियंस की मदद के लिए तीन हेल्पलाइंस मुहैया कराए हैं. MEA प्रवक्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा 'बीजिंग में हमारा दूतावास सहायता प्रदान करने के लिए छात्रों सहित भारतीय नागरिकों के संपर्क में है. भारतीय दूतावास चीनी अधिकारियों के साथ भी काम कर रहा है.'

चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 56 लोगों की मौत

6 दिन में बनाया गया अस्थायी अस्पताल

चीनी राज्य परिषद ने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर केंद्रीय प्रकोप रोधी कार्य दल के नेतृत्व में महामारी की रोकथाम का पूर्ण रूप से प्रयास किया जा रहा है. चीनी मीडिया के मुताबिक, वुहान शहर में 6 दिनों के अंदर एक अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement