Advertisement

नोटबंदी वापस ले मोदी सरकार: सीताराम येचुरी

नोट बंदी को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर सवाल उठा रहा है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कहा है जो 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने से आम जनता बहुत परेशान हैं. जनता की परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए.

सीताराम येचुरी सीताराम येचुरी
सबा नाज़/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

नोट बंदी को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर सवाल उठा रहा है. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कहा है जो 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने से आम जनता बहुत परेशान हैं. जनता की परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए.

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार का फैसला ठीक नहीं, दूरदर्शी नहीं है. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि देश का 96 फीसदी काला धन विदेशों में जमा है, लेकिन वो उन नामों को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं. पांच सौ और एक हजार के नोटों पर पाबंदी की वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को ध्यान में रखकर पुराने नोटों के इस्तेमाल की अनुमति देनी चाहिए. सीपीएम महासचिव का कहना है कि मोदी भले ही 50 दिनों का समय लोगों से मांग रहे हो लेकिन यह मामला इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकता.

Advertisement

सीताराम येचुरी का कहना है कि सरकार जो बात कह रही है कि 500-1000 के नोट बंद होने से आतंकियों की भी कमर टूट जाएगी. क्योंकि वह भी बड़े नोटों की करेंसी इस्तेमाल करते थे. सीताराम येचुरी ने सरकार के इस बयान पर सवाल करते हुए कहा है कि आतंकी बैग में पैसे भरकर इधर-उधर नहीं करते हैं. आतंकी ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए पैसों को एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement