Advertisement

CJI के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए अन्य दलों के संपर्क में: येचुरी

आगामी संसद सत्र के दौरान भारत के मुख्य न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि भारत के मुख्य न्यायमूर्ति (CJI) दीपक मिश्रा के खिलाफ संसद के बजट सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावनाओं पर अन्य विपक्षी दलों के साथ विचार विमर्श चल रहा है.

सीताराम येचुरी सीताराम येचुरी
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

आगामी संसद सत्र के दौरान भारत के मुख्य न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि भारत के मुख्य न्यायमूर्ति (CJI) दीपक मिश्रा के खिलाफ संसद के बजट सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावनाओं पर अन्य विपक्षी दलों के साथ विचार विमर्श चल रहा है.

मंगलवार को येचुरी ने कहा कि सीपीएम अन्य विपक्षी दलों के साथ CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श कर रही है. उनका यह बयान सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायमूर्तियों द्वारा न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा पर महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई अपनी पसंद के कनिष्ठ न्यायमूर्तियों को सौंपने का आरोप लगाए जाने के बाद आया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस सहित अन्य दलों ने इस मामले में जांच कराने की मांग की थी. पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान येचुरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चारों न्यायमूर्तियों ने व्यवस्थागत खामियों से जुड़े गंभीर मुद्दे उठाए हैं.

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. नौ फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र के पहले चरण में एक फरवरी को वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जाएगा. सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से छह अप्रैल तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement