Advertisement

PNB पर CVC ने कसा शिकंजा, 2011 से जारी किए गए LoU की मांगी डिटेल्स

केंद्रीय सतर्कता आयोग पीएनबी की ओर से जारी पिछले आठ सालों में जारी सभी LOU की छानबीन करना चाहता है. पंजाब नेशनल बैंक में सामने आए 11300 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद सरकार की जांच एजेंसियां इस मामले की पड़ताल कर रही हैं.

केंद्रीय सतर्कता आयोग केंद्रीय सतर्कता आयोग
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महा घोटाले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने बैंक पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत आयोग ने शुक्रवार को PNB मैनेजमेंट को पत्र लिखकर 2011 से जारी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOU) यानी साख पत्रों की जानकारी मांगी है.

केंद्रीय सतर्कता आयोग के सूत्रों ने बताया कि वह पिछले आठ सालों में जारी सभी LoU की छानबीन करना चाहता है. पंजाब नेशनल बैंक में सामने आए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद सरकार की जांच एजेंसियां इस मामले की पड़ताल कर रही हैं.

Advertisement

इस बीच नीरव मोदी मामले में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई जारी रही. ईडी की टीम ने बुधवार को 17 जगहों पर छापेमारी की. इन 17 जगहों में से चार जगहें मुंबई में हैं, जहां नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की फर्जी कंपनियों का पता दिया गया है.

अभी तक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 126 फर्जी कंपनियों का पता चला है. इनमें से 78 कंपनियां नीरव मोदी और 48 कंपनियां चोकसी की हैं. सूत्रों के मुताबिक इन कंपनियों की संख्या बढ़ भी सकती है.

इससे पहले भी गुरुवार को ईडी ने नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 9 लग्जरी कारें जब्त कीं. इन कारों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही है. इनमें सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ है.

इसके अलावा 2 मर्सिडीज बेंज GL 350, एक पॉर्शे पैनामेरा, तीन होंडा और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा है. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ग्रुप के 94 करोड़ के शेयर भी जब्त कर लिए गए हैं.

Advertisement

ईडी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर फ्रीज किए हैं और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. ईडी ने मुंबई में उनकी चार कंपनियों पर छापेमारी की. ईडी की तरफ से चोकसी के शेयर को सीज़ करने के लिए सेबी से भी अपील की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement