Advertisement

हेडली की गवाही से PAK फिर बेनकाब, अब एक ही सवाल- क्या होगा मोदी सरकार का एक्शन

26/11 मुंबई हमलों के गुनाहगार डेविड कोलमैन हेडली ने सच उगल दिया है. उसने कहा है कि हमले में आईएसआई और पाकिस्तानी फौज का हाथ था. इस सबूत के बाद भी क्या पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?

मुंबई हमलों का गुनहगार है हेडली मुंबई हमलों का गुनहगार है हेडली
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली की गवाही ने एक बार फिर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है. हेडली ने अपनी गवाही में कबूला कि मुंबई हमलों में हाफिज सईद, पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई का हाथ था. लेकिन दिलचस्प यह कि गवाही का दिन बीत गया, लेकिन मोदी सरकार की ओर से कार्रवाई को लेकर कोई ठोस बयान नहीं आया.

Advertisement

एक बार फिर से कठघरे में पाकिस्तान है और खुद को 'आतंक पीड़ि‍त' बताने वाले इस पड़ोसी ने भी कहीं कोई हरकत नहीं दिखाई है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ ने मिलकर तय किया था कि दहशतगर्द किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे.

कांग्रेस ने उठाया यह सवाल
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के बारे में कभी शक नहीं रहा. इस्लामाबाद को ठोस सबूत दिए गए. तिवारी ने पूछा अब सवाल है कि नरेंद्र मोदी सरकार जकीउर रहमान लखवी जैसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना को न्याय के कठघरे में लाने के लिए क्या करेगी?

नया डोजियर सौंपने की तैयारी
डेविड हेडली की गवाही से उपजे नए सबूतों को आधार बनाकर भारत पाकिस्तान को नया डोडियर सौंप सकता है. इससे पहले भारत सरकार पाकिस्तान को 15 डोजियर सौंप चुकी है. लेकिन इनमें सौंपे गए सबूतों को भी पाकिस्तान नाकाफी बताता रहा है और मुंबई हमलों के गुनहगार पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं.

Advertisement

पहली बार विदेशी धरती से गवाही
अमेरिकी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुंबई की विशेष अदालत में सोमवार को हेडली ने गवाही दी. यह पहली बार है जब विदेशी सरजमीं से भारत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किसी अपराधी की गवाही ली गई हो. जानिए हेडली ने गवाही में क्या कहा, उससे क्या-क्या पूछा गया, वह कैसे आतंकी बना...

1. अब और कितने सबूत चाहिए? हेडली ने भी बताया- हमारी जड़ें खोदने में जुटा पाकिस्‍तान
आखिर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने भी पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा खोल दिया. हेडली ने पाकिस्तान का सच बता दिया. बावजूद इसके भारत सरकार ने कोई पुख्ता कार्रवाई करने के संकेत नहीं दिए.

2. दो साल की ट्रेनिंग पाकर हेडली बना भारत का दुश्‍मन, 5 घंटे की पूछताछ में बताई करतूत
हेडली ने पांच घंटे तक चली सुनवाई के दौरान बताया कि उसने भारत के खिलाफ आतंकवाद में शामिल होने से पहले बाकायदा दो साल की ट्रेनिंग ली है. उसे यह ट्रेनिंग लश्कर ने पाकिस्तान की सरजमीं पर दी.

3. डेविड हेडली से कोर्ट में पूछे गए ये 10 सवाल
मुंबई को दहलाने वाले आतंकी डेविड हेडली की सोमवार सुबह से ही शिकागो से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई के स्‍पेशल कोर्ट में गवाही शुरू हो गई. इस दौरान हेडली से बहुत से सवाल पूछे गए. जानिए उन्हीं में से बड़े 10 सवाल और उनके जवाब.

Advertisement

4. पिता थे डिप्लोमेट, मां सेक्रेटरी और बेटा हेडली बना आतंकी
मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद सैयद गिलानी कैसे आतंकी बन गया यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है. रसूखदार परिवार से आने वाले हेडली की दास्तान भी कम फिल्मी नहीं है. पिता डिप्लोमेट थे, मां सेक्रेटरी और बेटा बन गया आतंकी.

5. और इस तरह आतंकी बन गया डेविड हेडली
आतंकी डेविड हेडली से गवाही के दौरान मुंबई की स्‍पेशल कोर्ट में जब पूछा गया कि उसकी नजर में जिहाद किसे कहते हैं, तो उसने तुरंत कहा कि जो इस्‍लाम के दुश्‍मन हैं, उनके खिलाफ लड़ाई ही जिहाद है. जिहाद की ऐसी ही सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ हेडली आतंकी बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement