Advertisement

कोरोना वायरस के चलते सेना ने भर्ती पर लगाई 1 महीने की रोक, बनाए नए आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस के चलते सेना की भर्ती प्रक्रियाएं एक महीने के लिए टाल दी गई हैं. इस बारे में सेना ने प्रेस रिलीज भी जारी की है. सेना ने सरकार की मदद के लिए नए आइसोलेशन वार्ड भी बनाए हैं.

सेना ने अपनी भर्ती रैलियों पर रोक लगा दी है (फाइल फोटो) सेना ने अपनी भर्ती रैलियों पर रोक लगा दी है (फाइल फोटो)
अभि‍षेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • थलसेना के मानेसर, जैसलमेर, जोधपुर और झांसी में केंद्र
  • 1 महीने तक थलसेना की भर्ती रैलियों पर लगाई गई रोक

देश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे उसे रोकने के जरूरी इंतजाम भी किए जा रहे हैं. सरकार ने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी करने के साथ ही साथ कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना ने भी कुछ निर्देश जारी किए हैं. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सेना भर्ती की सभी प्रक्रियाएं एक महीने के लिए आगे बढ़ा दी गई हैं.

Advertisement

सेना ने कहा है कि बहुत जरूरी मामलों में ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. महत्वपूर्ण बैठकों और अन्य कामों के लिए इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधाओं का अधिकतम उपयोग किया जाएगा. सेना की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सभी रैंक को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है इसके साथ ही उनसे यह भी कहा गया कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है.

थल सेना ने सरकार के मदद के लिए की बड़ी तैयारी

थलसेना ने ऐसे केंद्र बनाए हैं जहां 4,000 लोगों को अलग निगरानी में रखे जाने की सुविधा है. नौसेना और वायुसेना ने भी क्वारन्टीन सुविधाएं तैयार की हैं. अभी तक थलसेना की ओर मानेसर में ऐसी एक सुविधा चलाई जा रही थी, जहां 300 लोगों को अलग रखने की क्षमता थी. कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से और लोगों के स्वदेश लौटने की संभावना को देखते हुए सेना ने जोधपुर, जैसलमेर और झांसी में नए केंद्र खोले हैं. इनमें से हर एक में 1,000 लोगों को अलग रखा जा सकेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते देश के इन 9 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

थलसेना ने पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी और बिहार के गया में 300-300 लोगों की क्षमता वाले पृथक निगरानी केंद्र बनाए हैं. सूत्रों ने बताया कि ऐसी तैयारी की जा रही हैं कि अगर प्रभावित देशों से और अधिक संख्या में लोग वापस भारत आते हैं तो और जगहों पर भी ऐसे केंद्र खोले जाएंगे.

इन जगहों पर हैं आइसोलेशन वार्ड

मानेसर- 300 बेड

जोधपुर- 1000 बेड

जैसलमेर- 1000 बेड

झांसी- 1000 बेड

बिन्नागुरी (पश्चिम बंगाल)- 300 बेड

गया- 300 बेड

सेना ने भी जारी की अपनी एडवाइजरी

इस बीच सेना ने अपने जवानों-अधिकारियों के लिए हिदायतें जारी की हैं. इनमें स्वास्थ्य सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान देने के लिए कहा गया है. सेना ने एक महीने के लिए सभी भर्ती रैलियों को रद्द कर दिया है. नए SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र) के तहत सुबह की परेड के दौरान सभी सैनिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी. आवश्यक ड्यूटी के लिए ही यात्रा की अनुमति होगी. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

ईरान से लाए गए 44 भारतीय नौसेना के सेंटर में रखे गए

ईरान से निकाल कर लाए गए 44 भारतीय नागरिकों को शुक्रवार को मुंबई के घाटकोपर में स्थित भारतीय नौसेना के क्वारन्टीन सेंटर में ले जाया गया. नौसेना की ओर से बताया गया कि मुंबई में नौसेना के प्रीमियर अस्पताल INHS अस्विनी में कोरोनावायरस (COVID-19) मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन सुविधा स्थापित की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: कर्नाटक सरकार ने लागू किए कई नियम, पालन न करने पर कार्रवाई

कोचि और वाइजेग स्थित भारतीय नौसेना कमांड मुख्यालयों को भी समान सुविधाएं खोलने के निर्देश दिए गए हैं. नौसेना के सभी अस्पतालों में ‘फीवर क्लिनिक्स’ बनाए गए हैं जिससे कि बिना पहचाने गए मामलों से संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

इटली से लौटे एक और शख्स में मिला संक्रमण

हरियाणा के मानेसर में भारतीय सेना के केंद्र पर इटली से लौटा एक शख्स पॉजिटिव पाया गया. उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की आइसोलेशन फैसेलिटी में शिफ्ट किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement