Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक पर रक्षा मंत्री की विपक्ष को दो टूक, कहा- ऑपरेशन का सबसे बड़ा श्रेय PM मोदी को

मुंबई की मटीरियल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा है कि उन्हें इसका श्रेय किसी के साथ साझा करने में कोई गुरेज नहीं है. उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं किया है, इसका श्रेय हर भारतीय को जाता है उनको भी जिन्हें इस पर शक है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
सबा नाज़/कमलेश सुतार/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

मुंबई की मटीरियल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा है कि उन्हें इसका श्रेय किसी के साथ साझा करने में कोई गुरेज नहीं है. उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं किया है, इसका श्रेय हर भारतीय को जाता है उनको भी जिन्हें इस पर शक है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा.

Advertisement

हालांकि उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता के हकदार मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उनके निर्णायक रवैये और योजना के जरिए ही ये मुमकिन हो सका है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे क्रेडिट शेयर करने से शायद कई लोगों को सुकून मिल जाए.

गौरतलब हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यू ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को की तारीफ तो की थी, लेकिन इसी वीडियो में केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पीएम मोदी को पाकिस्तान के प्रोपेगंडा का जवाब देना चाहिए जिसमें कहा जा रहा है कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं है. केजरीवाल के इसी बयान पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय स्तर से लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल पर आरोपों की बौछार कर दी.

Advertisement

पर्रिकर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्ष‍ित हैं. उन्होंने कहा, 'भारत युद्ध पसंद नहीं करता, इससे इकोनॉमी लड़खड़ा जाती है.' पर्रिकर ने पड़ोसी मुल्क का नाम लिए बिना कहा कि शांति की चाह को हमारी कमजोरी न समझें. भारत ने किसी देश पर शासन करना पसंद नहीं किया, यही इसकी महानता है.

रक्षा मंत्री ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय मैं नहीं लेता, भारत की 127 करोड़ जनता और सेना इसकी असली हकदार है. सर्जिकल स्ट्राइक में मेरा योगदान बहुत थोड़ा सा है.' साल 2011 में सर्जिकल स्ट्राइक की घटना से जुड़ी खबर पर पर्रिकर ने कहा, 'जहां तक मुझे पता है, पहले कभी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई. उन घटनाओं को 'कोवर्ट ऑपरेशन' कहा जाना बेहतर होगा.'

कांग्रेस ने कहा- माफी मांगें पर्रिकर
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान की कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सेना का पराक्रम कम करने वाले बयान के लिए रक्षा मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस बयान से देश का अपमान हुआ है और इसके लिए उन्हें देश से मांगनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement