Advertisement

पठानकोट हमले के बाद सतर्क हुआ रक्षा मंत्रालय, तैयारियों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान की बाचा खान यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और 25 लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि आतंक किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता.

पर्रिकर ने की पकिस्तान हमले की निंदा पर्रिकर ने की पकिस्तान हमले की निंदा
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

पठानकोट हमले के बाद रक्षा मंत्रालय किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहता. इसके लिए मंत्रालय ने हर विभाग की तैयारियों पर नजर डालने का फैसला किया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

पर्रिकर ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया था, जो रक्षा से जुड़े सभी विभागों की तैयारियों. कमेटी इन सभी बेस का दौरा करेगी और जल्द ही विदेश मंत्रालय को अपने सुझाव सौंपेगी.'

Advertisement

पाकिस्तान में हमले पर जताया दुख
बुधवार को पाकिस्तान के चारसद्दा में बाचा खान यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमला हुआ था. दिसंबर 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले की तर्ज पर हुए इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसपर भारत के रक्षा मंत्री ने दुख जताया है. मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'कोई भी आतंकी हमला या बेकसूर लोगों की हत्या हमेशा निंदनीय होती है और किसी भी तरह से इसे तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता. हमें उन लोगों की मौत का दुख है.'

आपको बता दें कि पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री रहमान मलिक ने इस हमले के पीछ मनोहर पर्रिकर और भारत को जिम्मेदार ठहराया है. पठानकोट हमले के बाद पर्रिकर ने कहा था कि जब तक दुश्मन अपनों को खोने के दर्द को नहीं सहता, तब तक उसे हमारे दर्द का अहसास नहीं होगा. इसी बयान को आधार बनाते हुए रहमान मलिक ने ये आरोप लगाया.

Advertisement

ISIS की धमकी पर हंसे पर्रिकर
हाल ही में गोवा में एक बेनाम खत मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसपर ISIS लिखा हुआ था. खत मिलते ही गोवा पुलिस हरकत में आ गई थी. इस बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर हंस पड़े. उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'धमकी...50 पैसे का पोस्टकार्ड पर!!!'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement