Advertisement

कैंसर से जंग लड़ रही है दिल्ली एयरपोर्ट की टॉप स्निफर डॉग

दिल्ली एयरपोर्ट की टॉप स्निफर कुत्ता कैंसर से जंग लड़ रही है. दिल्ली एयरपोर्ट के करीब 150 ऑपरेशंस में हिस्सा ले चुकी स्वीटी को कैंसर हो गया है.

स्वीटी स्वीटी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट की टॉप स्निफर डाॅग कैंसर से जंग लड़ रही है. दिल्ली एयरपोर्ट के करीब 150 ऑपरेशंस में हिस्सा ले चुकी स्वीटी को कैंसर हो गया है.

हाल ही में कैंसर का पता चलने पर स्वीटी को दर्दनाक रिटायरमेंट दिया गया. वह सीआईएसएफ के डॉग स्क्वॉड की करीब एक दशक तक टॉप स्निफर बनी रही.

स्वीटी के स्तन में ट्यूमर
उसके स्तन में ट्यूमर है, जो कि घातक है. ट्रेनिंग सेशन के दौरान देखा गया कि उसका उत्साह गायब है, वह अपने रंग में नहीं थी. उसके हैंडलर मोहन सिंह ने कहा कि डॉक्टर ने हमसे कहा कि उसे कैंसर है. ट्यूमर को हटने में समय लगेगा. पांच दिन तक देखने के बाद उसे तुरंत सर्जरी की जरूरत हुई, जिसके लिए उसे बरेली लाया गया. वहां उसका ऑपरेशन हुआ.

Advertisement

कुछ महीने पहले तक, स्वीटी-एक हल्के भूरे रंग का लैब्राडोर थी, जो कि अक्सर दिल्ली हवाई अड्डे के चारों ओर घूमती थी. कुछ भी संदिग्ध का पता लगाने में वह हमेशा अलर्ट थी. अब उसका ज्यादातर समय एसी कमरे में निकलता है ना कि हवाई अड्डे के कोलाहल के बीच.

स्वीटी उस समय मुख्य स्निफर डॉग थी, जब पिछले साल अक्टूबर में तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बम होने की धमकी का कॉल आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement