Advertisement

केजरीवाल ने योग को भी राजनीति से जोड़ा: विजेंद्र गुप्ता

गुप्ता ने कहा कि ये जानकर दुख हुआ कि दिल्ली सरकार ने योग दिवस को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि इस अवसर पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने योग किया. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने योग के कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. 

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो) बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने योग पर भी राजनीति नहीं छोड़ी और योग दिवस का बॉयकॉट किया है.

विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि जिस योग दिवस को पूरी दुनिया ने मनाया, लेकिन देश की इतनी बड़ी उपलब्धि पर दिल्ली सरकार द्वारा योग कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया और न ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में भाग लिया.

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि ये जानकर दुख हुआ कि दिल्ली सरकार ने योग दिवस को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि इस अवसर पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने योग किया. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने योग के कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.  

गुप्ता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने योग का भी राजनीतिकरण कर दिया और ऐसा करके केजरीवाल ने संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है.

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजपथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया था जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री योग दिवस के कार्यक्रम से दूर रहे, जबकि केजरीवाल कार्यक्रम के समय दिल्ली में ही मौजूद थे. लेकिन न केजरीवाल खुद आए और न ही उन्होंने अपनी सरकार का प्रतिनिधित्व करने किसी मंत्री को भेजा.

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता को जब केजरीवाल की सेहत का हवाला दिया गया तो उन्होंने बोला कि केजरीवाल अस्वस्थ थे तो वो अपने किसी मंत्री को प्रतिनिधि के रूप में भेज सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं कर के उन्होंने योग दिवस पर भी राजनीति कर दी.

आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा नहीं लिया था. सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि उनके मंत्रिमंडल से कोई भी नहीं पहुंचा. चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तीनों ही दिल्ली से बाहर रहे.

बता दें कि डेढ़ घंटा से ज़्यादा समय तक राजपथ पर चले समारोह में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पूरे समय शिरकत की. माहिर योग साधक की तरह सारे आसन प्राणायाम करते हुए समारोह की अगुवाई भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement