Advertisement

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, केजरीवाल भी रहे निशाने पर

केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी ने सांकेतिक धरना देकर विरोध किया. इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला गया.

अमित कुमार दुबे/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी ने सांकेतिक धरना देकर विरोध किया. इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला गया.

कांग्रेस का हल्लाबोल
दरअसल केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी में 14 फीसदी इजाफे की सिफारिश की है. इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के गुस्से में इजाफा हो गया है. कर्मचारियों का कहना है कि इतनी कम बढ़ोतरी पिछले किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुई. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ केंद सरकार के खिलाफ मोर्चा बुलंद किया. केंद्र में कांग्रेस मंत्री रहे अजय माकन ने इस मौके पर दिल्ली सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया और केंद्र से केजरीवाल के मिले होने की बात कही है.

Advertisement

फैसले नहीं बदलने पर आंदोलन की धमकी
कांग्रेस ने इस मौके पर अपने वक्त में हुई 40 फीसदी बढ़ोतरी का भी जिक्र किया और महंगाई के जमाने में इतनी कम बढ़ोतरी को नाकाफी बताया. कांग्रेस ने मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस बढ़ोतरी को वापिस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. जाहिर है इस वेतन बढ़ोतरी पर हो रहे बवाल पर अब राजनीति शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement