Advertisement

7वां वेतन आयोग: 23 फीसदी बढ़ोतरी से कर्मचारी नाराज, 42 साल में सबसे बड़ी हड़ताल की चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया. इस बड़े कदम को लेकर सरकार भले अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियंस इसे अब तक का सबसे खराब वेतन आयोग बता रही है.

कैबिनेट की बैठक में मिली 7वें वेतन आयेग की सिफारिशों को मंजूरी कैबिनेट की बैठक में मिली 7वें वेतन आयेग की सिफारिशों को मंजूरी
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 23 फीसदी तक के इजाफे को मोदी कैबि‍नेट की मंजूरी मिल गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया. इस बड़े कदम को लेकर केंद्र सरकार भले अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियंस इसे अब तक का सबसे खराब वेतन आयोग बता रही है.

Advertisement

न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करने की मांग
सभी केंद्रीय विभागों के कर्मचारियों को मिलाकर बने नेशनल जॉइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के संयोजक शिवगोपाल मिश्रा कहते हैं कि इस वेतन आयोग के खिलाफ हमने पहले ही आपत्ति जाहिर की थी. इसके बावजूद सरकार ने बिना बदलाव के ही इसे लागू कर दिया है. इस वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये करने की सिफारिश की गई है. जबकि इसे 26 हजार करने की जरूरत है.

14 फीसदी को 23 बताने के लिए जादूगरी
मिश्रा ने बताया कि तकनीकी रूप से सिर्फ 14 फीसदी बढ़ोतरी की गई है. सभी अलाउंस को जोड़ कर 23 फीसदी की जादूगरी की गई है. उन्होंने बताया कि 6ठे वेतन आयोग ने 52 और 5वें वेतन आयोग में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. उन्होंने कहा कि हमने नई पेंशन नीति को हटाकर पुरानी पेंशन नीति लागू करने और न्यूनतम वेतन 26 हजार करने की मांग की थी.

Advertisement

7वां वेतन आयोग: जानें अब किसको मिलेगा कितना वेतन, कितना होगा हर साल इंक्रीमेंट

42 साल बाद सबसे बड़ी हड़ताल की चेतावनी
मिश्रा ने कहा कि हम इस वेतन आयोग की सिफारिश के खिलाफ आगामी 11 जुलाई से देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इस हड़ताल में सभी केंद्रीय विभागों के सभी स्तर के 32 लाख से ज्यादा कर्मचारी भाग लेंगे. यह वर्ष 1974 के बाद पहली बार सबसे बड़ी हड़ताल होने जा रही है.

लोगों को परेशान करना नहीं चाहती यूनियंस
उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो देश की जनता की परेशानी के लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से पहले सरकार यदि बातचीत कर बीच का रास्ता निकालना चाहती है तो हम तैयार हैं. क्योंकि लोगों को हम भी परेशान नहीं करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement