Advertisement

कुलभूषण जाधव को लेकर हाई कोर्ट 3 बजे सुनाएगा अपना फैसला, सुनवाई पूरी

केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि सरकार पहले ही पार्लियामेंट मे कह चुकी है कि कुलभूषण जाधव को लेकर जो भी भारत लाने के बेहतर प्रयास हो सकते हैं, किये जा रहे हैं.

कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि सरकार पहले ही पार्लियामेंट मे कह चुकी है कि कुलभूषण जाधव को लेकर जो भी भारत लाने के बेहतर प्रयास हो सकते हैं, किये जा रहे हैं. इस मामले में सरकार ही नहीं बल्कि पूरा देश एकमत है. अपनी बात रखते हुए याचिकाकर्ता ने कहा कि ये मामला जाधव की किडनेपिंग से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से किया सवाल
दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि जो प्रेयर आप कोर्ट में लेकर आए हैं क्या आप वो सरकार के पास लेकर गए, और अगर नहीं गए तो क्यों नहीं गए. आप जनहित याचिका लगा रहे हैं, क्या आपको पता है कि जाधव जैसे कितने मामले हैं जो अपहरण से जुड़े हुए हैं.

याचिकाकर्ता ने कही आरटीआई वाली बात
याचिकाकर्ता ने कहा कि हमने सरकार को एक RTI लगाई थी जिसमें हमें भारत सरकार से जवाब मिला कि इस तरह के मामलों में गृह मंत्रालय की तरफ से कोई प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया जाता है.

कोर्ट ने जताई नाराजगी
कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में जब तक कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई, तब तक आप इसे मीडिया को कैसे दे सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि हम 3 बजे इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement