Advertisement

कन्हैया पर जल्द देशद्रोह का मुकदमा चलेगा या नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट में फैसला आज

जेएनयू में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में घिरे कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने नहीं दी है.

कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा जल्द शुरू करने पर HC फैसला सुनाएगा कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा जल्द शुरू करने पर HC फैसला सुनाएगा
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

  • दिल्ली सरकार मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी नहीं दे रही- याचिका
  • कन्हैया के खिलाफ 14 जनवरी को पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की

JNU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं देने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज बुधवार को सुनवाई करेगा.

याचिका में कहा गया है कि इस तरह के मामलों में जिनमें प्रभावशाली लोग शामिल हैं या फिर किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. उसमें सुनवाई के लिए एक तय समय सीमा के भीतर निर्धारित करने के लिए कोर्ट की तरफ से दिशा निर्देश दिए जाएं.

Advertisement

मंजूरी नहीं दे रही दिल्ली सरकार

याचिका में यह भी कहा गया है कि दिल्ली सरकार एक तय समय के भीतर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी नहीं दे रही है, जबकि ये कानूनन गलत है. देशद्रोह का केस चलाने की मंजूरी को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली सरकार एक महीने में इस पर अपना फैसला ले लेगी.

जेएनयू में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में घिरे कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने नहीं दी है.

3 साल बाद चार्जशीट

देशद्रोह के मामले में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य छात्र नेताओं के खिलाफ इसी साल 14 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी, ये चार्जशीट भी 3 साल के बाद दाखिल की गई थी.

Advertisement

जनवरी से अब तक चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट इस मामले में आगे सुनवाई नहीं कर सका है क्योंकि दिल्ली सरकार की तरफ से मंजूरी ना मिलने से हर बार इस मामले में अगली तारीख ही मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement