Advertisement

दो दिन की पुलिस रिमांड पर कन्हैया, बस्सी बोले- JNU मामले का लश्कर से लिंक नहीं

जेएनयू में देश-विरोधी नारेबाजी के बाद राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने कन्हैया कुमार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

कन्हैया कुमार की पेशी कन्हैया कुमार की पेशी
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

जेएनयू में भारत विरोधी नारेबाजी के बाद राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुए जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने कन्हैया कुमार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कन्हैया की गिरफ्तारी को सही तो बताया है. लेकिेन लश्कर लिंक से साफ इनकार किया है.

Advertisement

बस्सी ने माना कन्हैया की गिरफ्तारी सही
इन सब के बीच जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाने की अपील की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगा. उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने सोमवार को कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को सही बताते हुए कहा कि कन्हैया ने यूनिवर्सिटी कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाए थे.

लश्कर से कोई कनेक्शन नहीं
हालांकि, बस्सी ने जेएनयू में हुई घटना के लश्कर कनेक्शन से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुए कार्यक्रम के पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. बस्सी के मुताबिक कन्हैया कुमार ने कार्यक्रम के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए थे और इस बात का सबूत भी मिला है.

Advertisement

कोर्ट में पत्रकारों से बदसलूकी
जेएनयू नारेबाजी के बाद देश में विवाद जारी है. कन्हैया की कोर्ट में पेशी से पहले कोर्ट में वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया और उनकी छात्रों से झड़प भी हुई. कोर्ट रूम में मीडिया कर्मियों को भी अंदर नहीं आने दिया गया और पत्रकारों से बदसलूकी की गई. आज तक की महिला पत्रकार के फोन छीन कर, उन्हें कोर्ट से बाहर किया गया.

बीजेपी MLA पर युवक की पिटाई का आरोप
उसी दौरान कोर्ट परिसर के बाहर बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और उनके समर्थकों पर एक युवक की पिटाई का आरोप लगा है, हालांकि शर्मा ने इस आरोप को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस बीजेपी विधायक को मेडिकल टेस्ट के लिए भी ले जा चुकी है.

अफजल गुरु के समर्थन में था कार्यक्रम
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जेएनयू में संसद हमले के आरोपी रहे अफजल गुरु के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भारत के विरोध में नारे लगाए गए, जिसके बाद राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement