Advertisement

ओवैसी का हमला, कहा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले ने BJP के युद्ध घोष को दोहराया

ओवैसी ने ट्वीट किया कि एक आतंकवादी इसलिए आतंकवादी होता है, क्योंकि वो ऐसा कहता है. दशकों से बीजेपी का युद्ध घोष रहा है कि जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. इसको शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक ने दोहराया है.

ओवैसी ने शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो भी ट्वीट किया (फाइल फोटो-ANI) ओवैसी ने शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो भी ट्वीट किया (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

  • शाहीन बाग में युवक ने की फायरिंग, 2 गोलियां चलाई
  • फायरिंग कर युवक बोला- यहां सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग की घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला वो नारे लगा रहा था, जो दशकों से बीजेपी का युद्ध घोष रहा है.

Advertisement

ओवैसी ने ट्वीट किया कि एक आतंकवादी इसलिए आतंकवादी होता है, क्योंकि वो ऐसा कहता है. दशकों से बीजेपी का युद्ध घोष रहा है कि जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. इसको शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक ने सिर्फ दोहराया है. उसने आपको बंदूकधारी और लोकतांत्रिक नागरिकों में से एक पक्ष को चुनने के लिए मजबूर किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें वो कह रहा है कि इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी, किसी और की नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें: AAP नेता संजय सिंह ने कहा- शाहीन बाग के लोगों को वापस लेना चाहिए प्रोटेस्ट

बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में शनिवार शाम एक युवक ने गोलीबारी की, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी पैदा हो गई. वहां मौजूद पुलिस ने हालांकि गोली चलाने वाले युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. शाहीन बाग में गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इसके दो दिन पहले गुरुवार को जामिया के छात्रों की ओर से निकाले जा रहे एक मार्च पर एक किशोर ने गोली चला दी थी, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया था.

Advertisement

गोलीबारी की यह घटना शाहीन बाग में उस स्थान से चंद फर्लांग दूर पर हुई, जहां डेढ़ महीने से सीएए विरोधी धरना जारी है. शनिवार की इस घटना के बाद धरने पर बैठे लोगों में गुस्सा भड़क गया. लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: फायरिंग से फिर दहला शाहीन बाग, युवक ने दागीं ताबड़तोड़ दो गोलियां

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement