Advertisement

फायरिंग से फिर दहला शाहीन बाग, युवक ने दागीं ताबड़तोड़ दो गोलियां

फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल है. पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि 'इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.' बताया जा रहा है कि कपिल दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है.

हिरासत में फायरिंग करने वाला युवक (फोटो-ANI) हिरासत में फायरिंग करने वाला युवक (फोटो-ANI)
अरविंद ओझा/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

  • पिछले 48 घंटे में दूसरी बार फायरिंग
  • शख्स ने हवा में की फायरिंग, पकड़ा गया

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है. दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल है. पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि 'इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.' बताया जा रहा है कि कपिल दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Advertisement

फायरिंग के बाद बरामद कारतूस

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग के हालात को चुनाव आयोग ने बताया सामान्य, कहा- वोटिंग में कोई बाधा नहीं

एक प्रदर्शनकारी शहनवाज ने बताया कि शाहीन बाग इलाके में गोली चलाने वाला शख्स जयश्री राम के नारे लगा रहा था. उसने दो फायरिंग की. आरोपी ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की है. वहीं, पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी युवक ने कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी. आरोपी ने अपना नाम कपिल बताया है.

युवक का कबूलनामा

फायरिंग करने वाले युवक ने बताया कि वह 12वीं क्लास का ड्रॉपआउटहै और किसी भी संगठन से जुड़ा नहीं है. उसने बताया कि वह शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन से नाराज था. उसने फायरिंग करने के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया. शख्स ने कबूल किया है कि प्रदर्शनकारियों को महज डराने के लिए उसने हवा में फायरिंग की. पुलिस उससे जानने की कोशिश कर रही है कि हथियार उसने कहां से खरीदी है.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी. इसमें एक छात्र शादाब घायल हो गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था.

इस घटना के बारे में डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, एक शख्स ने हवा में फायरिंग की. पुलिस ने तत्काल उसे दौड़ाया और भाग रहे शख्स को पकड़ लिया. उसे हिरासत में लिया गया है.

#WATCH Delhi: Man who had fired bullets in Shaheen Bagh area being taken away from the spot by police. pic.twitter.com/lenDhRcWGD— ANI (@ANI) February 1, 2020

उधर गुरुवार को दिल्ली के जामिया में फायरिंग करने वाले नाबालिग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने आरोपी नाबालिग की गोली से घायल हुए छात्र शादाब से एम्स में मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: Union Budget 2020: बजट से पहले बजरंगबली के दर पहुंचे वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement