Advertisement

ओरलैंडो फायरिंग के बाद गन कंट्रोल को लेकर संसद में धरने पर बैठे डेमोक्रैट सांसद

अमेरिका में हाल के दिनों में हुई गोलीबारी की घटनाओं पर काबू करने के मकसद से डेमोक्रैट पार्टी के सांसदों ने अमेरिकी संसद में गन कंट्रोल के मुद्दे पर वोटिंग करवाए जाने की मांग की. डेमोक्रैट सासंदों ने 'वी शेल ओवरकम' गाकर गोलीबारी की घटनाओं में मारे गए लोगों की तस्वीरें भी दिखाई. साथ ही सासंद अपनी मांग को लेकर संसद में ही धरने पर बैठ गए.

सबा नाज़
  • वॉशिंगटन,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

अमेरिका में हाल के दिनों में हुई गोलीबारी की घटनाओं पर काबू करने के मकसद से डेमोक्रैट पार्टी के सांसदों ने अमेरिकी संसद में गन कंट्रोल के मुद्दे पर वोटिंग करवाए जाने की मांग की.

डेमोक्रैट सासंदों ने 'वी शेल ओवरकम' गाकर गोलीबारी की घटनाओं में मारे गए लोगों की तस्वीरें भी दिखाई. साथ ही सासंद अपनी मांग को लेकर संसद में ही धरने पर बैठ गए.

Advertisement

ओरलैंडो हत्याकांड पर US संसद में हंगामा
कैपिटल हिल में बागी सांसद बुधवार को 11 बजे के बाद तक बैठे रहे. 11 घंटे पहले डेमोक्रैट पार्टी के एक मानवाधिकार समूह ने वेल में जाकर ओरलैंडो हत्याकांड के मद्देनजर गन कंट्रोल की मांग की थी.

डेमोक्रैट और रिपब्लिकन सांसदों के बीच बहस
संसद के अध्यक्ष पॉल रेयान के सामने सांसदों ने खूब नारेबाजी की और शोर मचाया. इस दौरान संसद में डेमोक्रैट और रिपब्लिकन सांसदों के बीच बहसबाजी भी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement