Advertisement

नोटबंदी से जनता को काफी तकलीफ हुई : स्टालिन

द्रविण मुनेत्र कणगम (DMK) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को काफी तकलीफ हुई है और इसे बिना समुच‍ित तैयारी और सही योजना के लागू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जनता को मुफ्त चीजें देने की योजनाएं कई बार जरूरी होती हैं.

डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन
राज चेंगप्पा
  • ,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

द्रविण मुनेत्र कणगम (DMK) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को काफी तकलीफ हुई है और इसे बिना समुच‍ित तैयारी और सही योजना के लागू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जनता को मुफ्त चीजें देने की योजनाएं कई बार जरूरी होती हैं.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ के दूसरे दिन 'डेवलपमेंट ऑर डोल्स : व्हाट वर्क इन तमिलनाडु' विषय पर आयोजित सत्र को संबोध‍ित करते हुए उन्होंने कहा, ' नोटबंदी काफी परेशान करने वाला रहा. पहले हमें लगता था कि काले धन को काबू करने के लिहाज से यह अच्छा रहेगा, लेकिन लोगों को बहुत ज्यादा तकलीफ हुई. बिना सही तैयारी, सही योजना और सही ढंग के इसे लागू किया गया.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त चीजें देने की कई योजनाएं बहुत उपयोगी साबित हुई हैं. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक वितरण प्रणाली है. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करता. लेकिन मिड-डे मील जैसी योजनाओं से लोगों को काफी फायदा हुआ है. हमने लोगों को टीवी सेट इसलिए दिए, क्योंकि मनोरंजन जरूरी है.

उन्होंने कहा, सामाजिक योजनाओं को समानता और सामाजिक एकीकरण पर आधारित होनी चाहिए, तभी इन योजनाओं का फायदा मिल सकता है. उन्होंने भरोसा जताया कि तमिलनाडु और भारत इंडस्ट्री के लिहाज से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्थान बनेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement