Advertisement

तमिलनाडु मुख्य सचिव पद से हटाए गए रामा राव ने कहा- मुझे बनाया जा रहा है निशाना

तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पी. रामा मोहन राव ने मंगलवार को कहा कि उनके घर पर हुए आयकर विभाग के छापे असंवैधानिक हमला है. छापों के बाद मीडिया से पहली बार बात करते हुए राव ने कहा कि वो अब भी तमिलनाडु के मुख्य सचिव पद पर हैं.

रामा मोहन राव रामा मोहन राव
मोनिका शर्मा/अक्षया नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पी. रामा मोहन राव ने मंगलवार को कहा कि उनके घर पर हुए आयकर विभाग के छापे असंवैधानिक हमला है. छापों के बाद मीडिया से पहली बार बात करते हुए राव ने कहा कि वो अब भी तमिलनाडु के मुख्य सचिव पद पर हैं.

राव ने खुद को पाक साफ बताते हुए कहा कि आयकर विभाग को छापे में उनके घर से कुछ भी नहीं मिला था. उन्होंने कहा, 'सीआरपीएफ मेरे घर में घुसी. मुझे सर्च वॉरंट दिखाया लेकिन उसमें मेरा नाम नहीं था. उन्हें कुछ नहीं मिला.' राव ने कहा कि सर्च ऑपरेशन में उनका नहीं बल्कि उनके बेटे का नाम था.

Advertisement

राव ने कहा, 'मैं तमिलनाडु का मुख्य सचिव था और हूं. उनके अंदर हिम्मत नहीं है कि वो मुझे ट्रांसफर की कॉपी दे सकें.' राव ने सपोर्ट करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है.

आपको बता दें कि 21 दिसंबर को आयकर विभाग ने राव के घर, उनके कार्यालय और बेटे के घर पर भी छापे मारे थे. इन छापों में अधिकारियों को 30 लाख रुपए के नए नोट, पांच किलो सोना और करीब 5 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए थे. रामा मोहन राव के ऑफिस और आवास से करीब 40 संवदेनशील दस्तावेज बरामद किए जाने की खबर थी. इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है. उनकी जगह प्रधान सचिव गिरिजा वैद्यनाथन को राज्य का नया मुख्य सचिव बना दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement