Advertisement

मौसम विभाग का अनुमान, कोहरे में डूब सकता है उत्तर-पश्चिम भारत

पिछले दिनों की ही तरह आगामी 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद, मौसम विभाग ने जारी किए अलर्ट...

कोहरे की जद में उत्तर-पश्चिमी भारत कोहरे की जद में उत्तर-पश्चिमी भारत
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे की संभावना एक बार फिर से बनती दिख रही है. ऐसा अनुमान है कि 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ सकता है. घने कोहरे की संभावना के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसा अंदेशा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में इस दौरान विजिबिलिटी 100 मीटर से लेकर 50 मीटर तक गिर जाएगी. घने कोहरे के चलते दिन के तापमान में कई जगहों पर गिरावट दर्ज की जाएगी.

Advertisement

क्या कहते हैं मौसम विभाग के आला अधिकारी?
मौसम विभाग के डीडीजीएम देवेंद्र प्रधान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 से 48 घंटों में हवाओँ का रुख बदलने जा रहा है. ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है. अगले दो दिनों में ये वेदर सिस्टम और ज्यादा ताकतवर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इस वेदर सिस्टम के चलते उत्तर भारत में नम हवाओं की भरमार हो जाएगी. साथ ही साथ हवाओं की रफ्तार भी थम जाएगी. इस वजह से घने कोहरे की संभावना बढ़ गई है.

उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में फिलहाल है राहत...
दरअसल उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों को फिलहाल घने कोहरे से तात्कालिक राहत मिल गई है. नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जहां हल्के कोहरे की वजह से 500 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं बरेली और अमृतसर में हल्के कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. इसी तरह पटना, पूर्णिया और माल्दा में भी घने कोहरे से थोड़ी राहत है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने कोहरे की चादर अभी भी पसरी हुई है. बहराइच, लखनऊ और वाराणसी में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 25 मीटर से नीचे तक जा पहुंची है. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन कहते हैं कि 7 दिसंबर से पूर्वी भारत में मौजूद घने कोहरे की चादर उत्तर-पश्चिम भारत की तरफ बढ़ने लगेगी और इसी के साथ कई इलाकों में घने कोहरा देखे जाने की प्रबल संभावना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement