Advertisement

राम रहीम की मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर फार्म हाउस पहुंची

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी मां और पत्नी अपने गांव श्रीगंगानगर के गुरुसर मोड़िया पहुंच गए हैं. मंगलवार की सुबह सिरसा के डेरा सच्चा सौदा से निकलकर मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर दोनों करीब सोमवार देर शाम अपने पैतृक निवास पहुंचे थे.

राम रहीम अपने परिवार के साथ राम रहीम अपने परिवार के साथ
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी मां और पत्नी अपने गांव श्रीगंगानगर के गुरुसर मोड़िया पहुंच गए हैं. मंगलवार की सुबह सिरसा के डेरा सच्चा सौदा से निकलकर मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर दोनों करीब सोमवार देर शाम अपने पैतृक निवास पहुंचे थे.

पैतृक निवास पर राम रहीम के बेटे के ससुराल वाले बंटिडा के पूर्व एमएलएल के लोग लेकर आए हैं. यहां पर राम रहीम ने एक आलिशान फार्म हाउस बना रखा है जिसके अंदर दोनों जा चुके हैं. बाहर गार्ड ने दरवाजा बंद कर रखा है. बाहर राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं जो किसी को अंदर नही जाने दे रहे हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़े :- क्या आपने गुरमीत राम रहीम की पत्नी को देखा है?

पुलिसवालों का कहना है कि रामरहीम की पत्नी ने किसी को भी अंदर आने से मना किया है. हरियाणा के सिरसा में हंगामे के बाद राम रहीम ने सुरक्षित पनाह के लिए अपने घर का रुख किया है. राम रहीम ने अपने जीवन के 23 साल इस ही गांव में बिताए है. अपने पैतृक निवास को तो इन्होंने डेरा सच्चा सौदा का डेरा बना दिया है

लेकिन ठीक इसी के बीच खेतों में जाकर एक आलिशान फार्म हाउस बनाया है. करीब 10 बीघा में फैले इस फार्म हाउस में तीन मंजिला बंगला बना हुआ है जो राम रहीम के परिवार के लिए हीं खुलता है. राम रहीम पिछली बार 6 महीने पहले एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गांव आया था. मगर उसकी मां और पत्नी साल में एकबार जरुर आते हैं.

Advertisement

बता दें कि पत्नी हरजोत कौर का घर भी पास में हनुमानगढ़ जिले में हीं है. 18 साल की उम्र में जब राम रहीम 11 वीं क्लास में पढ़ता था तब एक किसान परिवार के हनुमानगढ़ के झंडवाड़ा सांड़िया में हरजीत कौर से इसकी शादी हो गई थी. राम रहीम की मां नसीब कौर के साथ हरजीत कौर भी राम रहीम के डेरा सिरसा में हीं रहती थी लेकिन कभी कभी हीं दिखाई देती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement