Advertisement

रामदेव बोले- कालेधन पर अब क्या बोलूं, बस सबको याद दिलाता हूं

योग गुरु बाबा रामदेव ने काला धन अब तक वापस नहीं आने पर अपनी बेबसी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कालेधन को विदेशों से वापस लाने को लेकर उनके तमाम प्रयास जारी हैं.

अमित कुमार दुबे/रीमा पाराशर
  • उज्जैन,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव ने काला धन अब तक वापस नहीं आने पर अपनी बेबसी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कालेधन को विदेशों से वापस लाने को लेकर उनके तमाम प्रयास जारी हैं. सरकार के जुड़े लोगों को बराबर याद दिलाते रहते हैं लेकिन अभी तक पैसा वापस नहीं आया है. इसलिए इस मुद्दे पर फिलहाल बात करने के लिए कुछ नहीं है.

Advertisement

देश में वैचारिक संकट सबसे बड़ी चुनौती
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा रामदेव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि साध्वी प्रज्ञा के ऊपर मकोका हटाने के फैसले को वो कलर कास्ट आतंकवाद से जोड़कर नहीं देखते. अपना विचार रखते हुए रामदेव ने कहा कि देश में वैचारिक संकट सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि भारत की आत्मा और इंडिया की सोच में फिलहाल अंतर दिख रहा है.

स्वदेशी कपड़े पहनने की अपील
विदेशी कंपनियों पर हमला करते हुए बाबा ने कहा कि ये कंपनियां विकृत विचार से भारत आती है और फिर उसे घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश करती है. योग गुरु ने लोगों से देसी चीजों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इसी में देश का भला होगा और लोगों को राजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग देश में बने खाने-पीने की चीजों के अलावे कपड़े और जूते भी स्वदेशी अपनाएं.

Advertisement

खचाखच भरे हाल में देसी विदेशी साधुओं, गुरुओं, और साधकों को स्वामी रामदेव ने योग और ध्यान के गुर भी सिखाए. रामदेव ने मंच से गौरक्षा के लिए 500 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश में गौअनुसंधान केंद्र बनाने की घोषणा करके वाहवाही भी लूट ली. स्वामी रामदेव के समर्थन में आरएसएस के नेता भैयाजी जोशी आए, जिन्होंने देश में बढ़ते जल संकट के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. भैयाजी ने कहा कि सरकार को प्राचीन परंपराओं को ध्यान में रखकर नीति बनानी चाहिए.

विचार मंच से सीएम शिवराज सिंह का तारीफ करते हुए बाबा ने कहा कि ये जो कहते हैं वही करते हैं. हम दोनों किसान के घर में पैदा हुए हैं, दोनों जमीन से जुड़े हुए हैं और दोनों ने खेतों में हल चलाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement