Advertisement

देवेंद्र सिंह समेत हिजबुल के तीनों आतंकियों को 15 दिन की NIA रिमांड

कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी (निष्कासित) देवेंद्र सिंह को 15 दिन के लिए एनआईए की रिमांड में भेज दिया गया है. देवेंद्र सिंह के अलावा हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को भी रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को गुरुवार को जम्मू की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया.

तीनों आरोपियों को जम्मू की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया (देवेंद्र सिंह की फाइल फोटो-ANI) तीनों आरोपियों को जम्मू की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया (देवेंद्र सिंह की फाइल फोटो-ANI)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

  • देवेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए दिल्ली लाएगी एनआईए
  • मामले की जांच के लिए एनआईए टीम श्रीनगर में मौजूद

कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी (निष्कासित) देवेंद्र सिंह को 15 दिन के लिए एनआईए की रिमांड में भेज दिया गया है. देवेंद्र सिंह के अलावा हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को भी रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को गुरुवार को जम्मू की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement

निष्कासित डीएसपी देवेंद्र सिंह को गुरुवार को कुलगाम से जम्मू लाया गया जहां उसकी एनआईए कोर्ट में पेशी हुई. रिमांड पर लिए जाने के बाद देवेंद्र सिंह और अन्य तीन आतंकियों से एनआईए पूछताछ करेगी. पूछताछ करने के बाद एनआईए देवेंद्र सिंह को दिल्ली लेकर जाएगी. इससे पहले देवेंद्र सिंह से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें संदिग्ध सामान बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें: महबूबा की बेटी इल्तिजा ने लगाया आरोप- सुरक्षाकर्मी मुझे कर रहे हैं परेशान

बता दें, देवेंद्र सिंह से जुड़ा मामला सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, इसलिए मामले पर से पर्दा उठाने के लिए जांच की जिम्मेदारी एनआईए ने संभाली है. एनआईए जांच का आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. देवेंद्र सिंह का संबंध क्या पाकिस्तानी आतंकियों से भी है, एनआईए इस दृष्टिकोण से भी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: DSP देवेंद्र सिंह केस: NIA ने श्रीनगर में कई जगहों पर की छापेमारी 

देवेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए एनआईए अधिकारियों की एक टीम श्रीनगर गई है. इस टीम में इंस्पेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इस टीम ने जम्मू और श्रीनगर का दौरा कर कई जानकारियां एकत्रित की हैं. देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर नवीद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान नाम के एक वकील के साथ कुलगाम के पास राजमार्ग पर एक कार से गिरफ्तार किया गया था. देवेंद्र सिंह कथित रूप से इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा करने में मदद करने के लिए बाबू को जम्मू ले जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement