Advertisement

15 जनवरी से हिमालय में फिर बारिश और बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि 14 तारीख को जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर में दस्तक देगा इसके असर से यहां पर बादलों की आवाजाही के बीच कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना बढ़ जाएगी.

आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दस्तक दे देगा. ये वेदर सिस्टम ताकतवर है और इसका असर एक बड़े इलाके में देखा जाएगा, इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 15 तारीख से लेकर 17 जनवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश होने का अंदेशा है. इस वेदर सिस्टम का असर 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश के रूप में दिखेगा.

Advertisement

मौसम विभाग का कहना है कि 14 तारीख को जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर में दस्तक देगा इसके असर से यहां पर बादलों की आवाजाही के बीच कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना बढ़ जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस वेदर सिस्टम की वजह से कारगिल और लेह के इलाकों में भी मौसम बदलेगा. 15 और 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी होने का अंदेशा है, इसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

वहीं हिमाचल प्रदेश में 15 जनवरी को लाहौल स्पीति, चंबा, डलहौजी, कुल्लू-मनाली, किन्नौर-काल्पा और शिमला में ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है. इस दिन हिमाचल के कम ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है. 16 जनवरी को लाहौल स्पीति, चंबा, डलहौजी, कुल्लू-मनाली, किन्नौर-काल्पा और शिमला में ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी होने का अंदेशा है. बारिश और बर्फबारी का हल्का दौर हिमाचल के तमाम इलाकों में 17 जनवरी तक चलता रहेगा.

Advertisement

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदले हुए मौसम के मिजाज से उत्तराखंड भी अछूता नहीं रहेगा. 15 जनवरी को गंगोत्री, हर्षिल, हर की दून, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, पिथौरागढ़ और चमोली में मौसम बदल जाएगा और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना बनेगी. 16 जनवरी को इन सभी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अंदेशा है. 17 जनवरी तक उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश और बर्फबारी होती रहेगी.

उत्तर-पश्चिम हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ ही 15 तारीख से मैदानी इलाकों में भी मौसम बदल जाएगा. न्यूनतम तापमान ऊपर चढ़ने शुरू हो जाएंगे और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बादलों की आवाजाही के बीच 16 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना बनेगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे निकलने के बाद 18 जनवरी से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से तापमान लुढ़कने शुरू हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement