Advertisement

AAP को EC का सख्त जवाब- EVM पर आरोप लगाने की जगह नतीजों पर गौर करें

चुनाव आयोग ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब चुनावों में डाले गए वोटों की पुष्टि पेपर ट्रायल के आंकड़े से कराने के लिए राज्य हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकती है. कड़े शब्दों वाले अपने खत में चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि यह आप के लिए है कि वह यह आत्म विश्लेषण करे कि उनकी पार्टी क्यों उनकी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
साद बिन उमर/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

चुनाव आयोग ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब चुनावों में डाले गए वोटों की पुष्टि पेपर ट्रायल के आंकड़े से कराने के लिए राज्य हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकती है. कड़े शब्दों वाले अपने खत में चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि यह AAP के लिए है कि वह यह आत्म विश्लेषण करे कि उनकी पार्टी क्यों उनकी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी.

Advertisement

इसके साथ ही आयोग ने कहा, 'यह अनुचित है कि आप चुनाव में अपनी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को ईवीएम से कथित छेड़छाड़ की आशंका से जोड़कर देखें.' चुनाव आयोग ने कहा कि नतीजों की घोषणा के बाद डाले गए वोट के आंकड़ों की पुष्टि के लिए एकमात्र विकल्प यह है कि संबंधित उच्च न्यायालय में चुनावी याचिका दायर करें.

वहीं, AAP ने चुनाव आयोग के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पार्टी ने एक बयान में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कार्रवाई करने की बजाए चुनाव आयोग ईवीएम छेड़छाड़ के मुद्दे पर राजनीतिक बयान जारी कर रहा है. पार्टी ने कहा, (भिंड) की घटना ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और ईवीएम के इस्तेमाल वाली पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर करोड़ों भारतीयों को हिला दिया है.

बता दें कि AAP ने आरोप लगाया था कि पंजाब में निर्वाचन अधिकारियों ने उसकी नतीजों के आंकड़ों को पेपर ट्रायल ऑडिट से मिलाने की मांग को खारिज कर दिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मशीनों में गड़बड़ी है और उनमें छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement

केजरीवाल ने देश में दोबारा बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि EVM पर चुनाव आयोग गलत कह रहा है. मशीन का सॉफ्टवेयर बदला गया है. उन्होंने कहा था कि इस तरह से सिर्फ बीजेपी को वोट जाएंगे और ईवीएम के कीचड़ से कमल निकलेगा .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement