Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने रोज़ वैली ग्रुप की 1250 करोड़ की संपत्ति की जब्त

निदेशालय ने जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें पोर्ट ब्लेयर, रांची, जयपुर, गोवा, कोलकाता और हरिद्वार के होटलों में लगभग 1250 करोड़ रुपये है.

कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने रोज़ वैली ग्रुप कंपनी की 1250 करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त की है. यह चौथी बार है जब रोज़ वैली की संपत्तियों को जब्त किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की जांच के मुताबिक कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू ने बगैर सरकारी अनुमति के कई कंपनियां बनाकर आम लोगों से करोड़ो रुपये जमा कराए, इसमें लोगों को फर्जी स्कीम्स में पैसा जमा करने के बदले में ज्यादा रिटर्न का लालच दिया गया है. जमा किए गए लोगों की गलत तरीके से मनी लांड्रिंग की गई और बाद में कंपनियों को घाटे में दिखाकर लोगों का पैसा हड़प लिया गया, लोगों से करीब 8500 रुपये हड़पे गए.

Advertisement

लोगों द्वारा जमा किए गए पैसों से होटल बनाने और देश में कई जगहों निवेश किया गया, निदेशालय ने जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें पोर्ट ब्लेयर, रांची, जयपुर, गोवा, कोलकाता और हरिद्वार के होटलों में लगभग 1250 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही 12 रोल्स रॉयल्स को भी जब्त किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement