Advertisement

माल्या के बाद अब ललित मोदी पर एक्शन की बारी, ED ने इंटरपोल को लिखी चिट्ठी

विजय माल्या के बाद ईडी ने ललित मोदी को लेकर भी अपनी कवायद तेज कर दी है. ईडी ने एक बार फिर इस सिलसिले में इंटरपोल से बातचीत शुरू कर दी है. ईडी ने इंटरपोल को पत्र लिखकर ललित मोदी की ताजा जानकारी साझा की है.

ललित मोदी ललित मोदी
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

विजय माल्या के बाद ईडी ने ललित मोदी को लेकर भी अपनी कवायद तेज कर दी है. ईडी ने एक बार फिर इस सिलसिले में इंटरपोल से बातचीत शुरू कर दी है. ईडी ने इंटरपोल को पत्र लिखकर ललित मोदी की ताजा जानकारी साझा की है. आपको बता दें इंटरपोल द्वारा ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इंकार करने के बाद ईडी ने पहली बार इंटरपोल से संपर्क साधा है.

Advertisement

ईडी ने लेटर में ललित मोदी पर इंटरपोल के पास गलत जानकारी वाले फर्जी कागजात जमा कराने का शक जताया है. आपको याद दिला दें कि ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस इश्यू करने के लिये लिखा था जिसे इंटरपोल ने खारिज कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक ललित मोदी ने इंटरपोल को बताया है कि उसके खिलाफ जो आईपीएल प्रसारण अधिकार का मामला चल रहा है वो क्रिमिनल ऑफेंस नहीं है लिहाजा उसके खिलाफ नोटिस ना जारी किया जाये और ना ही भारत की प्रत्यर्पण मांग को माना जाए.

ईडी का कहना है कि चेन्नई के जिस मामले में ललित गलत जानकारी दे रहा है वैसी कोई रिपोर्ट चेन्नई पुलिस की तरफ़ से दी ही नहीं गई. दरअसल, ललित मोदी पर आरोप था कि 2009 में आईपीएल मैच के प्रसारण अधिकार गलत तरीके से विदेशी कंपनियों को दिए. इस मामले में चेन्नई पुलिस भी जांच कर रही थी और मोदी का कहना था कि उसके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुए इसलिए पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की.

Advertisement

अब ईडी इसके खिलाफ कोर्ट और इंटरपोल के सामने नये सबूतों और कागजातों के साथ अपील करने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement