Advertisement

अब नहीं टाला जाएगा आरके नगर उपचुनाव: चुनाव आयोग

आरके नगर उपचुनाव के लिए अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के तालमेल की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. बुधवार को चुनाव टीमें अपने- अपने मतदान केंद्रों को रवाना हो जाएंगी. सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं. ऐसे में मतदान टालने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
सुरभि गुप्ता/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने साफ संकेत दे दिए हैं कि तमिलनाडु विधान सभा की आरके नगर सीट पर उपचुनाव के लिए 21 दिसंबर को होने वाला मतदान किसी भी सूरत में टाला नहीं जाएगा. उपचुनाव के लिए चुनवा प्रचार मंगलवार यानी 19 दिसंबर की शाम पांच बजे समाप्त हो गया. इस सीट पर उपचुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बांटने और मतदाताओं को रिश्वत देकर लुभाने के आरोप विपक्षी डीएमके नेताओं ने लगाए हैं. इस बाबत चुनाव आयोग को शिकायत भी दी गई है.

Advertisement

कई अधिकारियों का तबादला

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि हमें शिकायत मिली तो हमने एक विशेष अधिकारी को भी वहां भेजा. मुख्य चुनाव अधिकारी की टीम के साथ मिलकर तमाम पहलुओं से इस मामले की पड़ताल की गई. आयोग की टीम ने पाया कि शिकायत के साथ ठोस सबूत नहीं हैं. फिर भी सुराग मिलने के बाद चुनाव आयोग ने संबंधित अधिकारियों का तबादला किया है. तबादला किए गए अधिकारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के एक आला पुलिस अधिकारी सुधाकर भी शामिल है. उनकी जगह ट्रैफिक के ज्वाइंट कमिश्नर प्रेम आनंद सिन्हा को प्रभार भी दे दिया गया है. सुधाकर को बिना चुनाव वाली जगह पर भेजा गया है.

नहीं मिला कोई ठोस सबूत

आयोग के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने शिकायतकर्ता डीएमके नेताओं की दी गई सामग्री देख ली. उसमें ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला, जिसकी वजह से मतदान टालने जैसा कदम उठाया जा सके. आयोग की सतर्क टीम ने 30 लाख से ज्यादा नकदी और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. एहतियाती कार्रवाई के तहत कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया. ताकि ऐसा काम कर रहे बाकी लोगों पर दबाव बने. अब जबकि चुनाव प्रचार बंद हो गया है तो चुनाव आयोग की माइक्रो ऑब्जर्वर टीमें और सक्रिय हैं ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराया जा सके.

Advertisement

चुनाव की तैयारियां पूरी

चुनाव अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के तालमेल की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. बुधवार को चुनाव टीमें अपने- अपने मतदान केंद्रों को रवाना हो जाएंगी. सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं. ऐसे में मतदान टालने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement