Advertisement

क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को मिल सकता है राज्यसभा का टिकट!

राज्यसभा में खाली हो रही पांच सीटों पर कांग्रेस अपनी दो सीटों में से एक पर नया चेहरा ला सकती है तो वहीं बीजेपी की ओर से अमृतसर के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा जोरों पर है.

21 मार्च को होने हैं चुनाव 21 मार्च को होने हैं चुनाव
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों के चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. पंजाब कोटे से खाली होने वाली पांच सीटों में से दो-दो पर कांग्रेस और अकाली दल और एक पर बीजेपी का कब्जा है.

कांग्रेस अपनी दो सीटों में से एक पर नया चेहरा ला सकती है तो वहीं बीजेपी की ओर से अमृतसर के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा जोरों पर है. पंजाब कोटे की पांच राज्यसभा सीटें अगले महीने 10 तारीख को खाली हो जाएंगी. पंजाब से कुल 7 राज्यसभा सीटें हैं. बाकी दो सीटें 4 जुलाई को खाली होंगी.

Advertisement

अप्रैल में जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा और नरेश गुजराल, कांग्रेस के अश्विनी कुमार और मनोहर सिंह गिल हैं. वहीं बीजेपी की ओर से अविनाश राय खन्ना का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. खबरों के मुताबिक अकाली दल की तरफ से कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है वहीं कांग्रेस एक नया चेहरा राज्यसभा भेज सकती है. वहीं बीजेपी नवजोत सिंह सिद्धू को राज्यसभा भेज सकती है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. चुनाव आयोग ने जो अधिसूचना जारी की है उसके मुताबिक 11 मार्च तक नामांकन भरा जा सकता है. मतदान 21 मार्च को होगा.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी तैयारी शुरू
असम, त्रिपुरा और नागालैंड की भी चार राज्यसभा सीटें खाली हैं. राज्यसभा की कुल 13 सीटों के लिए पंजाब, हिमाचल प्रदेश, केरल, असम, नागालैंड और त्रिपुरा में 21 मार्च को चुनाव होंगे. त्रिपुरा से राज्यसभा सांसद और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य झारन दास को दोबारा मौका दिया जा सकता है. वहीं असम से दो सीटों पर भी पुराने चेहरे देखने को मिल सकते हैं. नागालैंड से इकलौती राज्यसभा सीट के लिए नागा लोकतांत्रिक गठबंधन में शामिल सत्ताधारी नागा पीपुल्स फ्रंट ने के.जी. केन्ये को चुना है. यह सीट खेकीहो झिमोनी के निधन से खाली हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement