Advertisement

J&K: सोपोर में सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन तो शुरू हो गई मुठभेड़

सेना ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोपोर के पाजलपोर गांव में मंगलवार शाम सर्च ऑपरेशन चलाया था. यह मुठभेड़ उसी वक्त शुरू हुई. बताया जा रहा है कि जैंगीर इलाके के दो स्थानीय आतंकवादी मार गिराए गए हैं.

आतंकी गुलाम अहमद लोन और बासित अहमद मीर आतंकी गुलाम अहमद लोन और बासित अहमद मीर
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में पाजलपोर गांव में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई. इसमें आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी गुलजार अहमद लोन और अहमद मीर मारे गए. गुलजार अहमद लोन सोपोर और बासित अहमद मीर पट्टन के रहने वाले थे. आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते सैन्य अभियान में बाधा पैदा हुई.
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास दो AK-47 राइफल, छह मैगजीन और दो हथगोले बरामद हुए हैं. इस सैन्य अभियान में सीआरपीएफ के 179, 177 और 92 बटालियन के अलावा जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के 22 RR, SOG के सुरक्षाकर्मी शामिल रहे. सुरक्षाकर्मियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया था. आतंकियों के मारे जाने और विरोध प्रदर्शन के बाद से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन खत्म कर दिया है. हाल के दिनों में घाटी में आतंकी हमलों में  इजाफा हुआ है.


मालूम हो कि सेना ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोपोर के पाजलपोर गांव में मंगलवार शाम सर्च ऑपरेशन चलाया था. सेना और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ उसी वक्त शुरू हुई. माना जा रहा है कि जैंगीर इलाके के दो स्थानीय आतंकवादी वहां फंसे हुए थे. इससे संबंधित अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है. इससे पहले कश्मीर में आतंकियों ने सिलसिलेवार छह हमले किए हैं, जिसकी जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली थी. इनमें सबसे बड़ा हमला त्राल में किया गया था, जहां सीआरपीएफ के 10 जवान जख्मी हुए थे. साथ ही तीन सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा हाल में घाटी में सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement