Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, दूसरे की तलाश जारी

बरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुलवामा में दो आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी जिसके बाद इलाके की छानबीन की गई और मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शुजा उल हक
  • पुलवामा,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

जम्मू- कश्मीर के पुलवामा के संबूरा में सोमवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि दूसरे आतंकी की खोज जारी है. मारे गए आतंकी की पहचान जैश कमांडर नूर त्राली के रूप में हुई है. आतंकी के शव के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. 

खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को पुलवामा में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी जिसके बाद इलाके की छानबीन की गई और मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. ये आतंकी हमला करने की फिराक में थे.

Advertisement

कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि हमें जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए सभी हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी के पुलवामा में मौजूद होने की जानकारी मिली. ये एनकाउंटर सुबह तक चला जिसमें जैश का एक आतंकी मारा गया और उसके पास से एके-56, पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई.

बता दें कि जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन ऑल आउट' में इस साल 203 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. बीते 3 साल में आतंकवादियों के मारे जाने का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. गृह मंत्रालय की ओर से लोकसभा में लिखित जवाब में ये जानकारी दी गई.   

गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि इस साल जम्मू कश्मीर में 10 दिसंबर तक ही 203 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. वहीं पिछले साल 2016  में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ों में 148 आतंकवादी ढेर हुए थे. 2015 में 108 आतंकवादी मारे गए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement