मदर्स डे (10 मई) के अवसर पर जहां अभिनेताओं सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो अपलोड की थी, वहीं अभिनेता अक्षय कुमार की एक महिला के साथ तस्वीर काफी वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रही महिला अक्षय कुमार की मां हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर में नजर आ रही महिला अक्षय कुमार की मां नहीं है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
दावे का सच जानने के लिए हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. हमें यह तस्वीर टीवी सीरियल "उतरन" फेम अभिनेत्री प्रगति मेहरा के इंस्टाग्राम अकाउंट @basantikibeti पर मिल गई. उन्होंने यह तस्वीर मई 2017 को पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था कि उनकी मां मॉर्निंग वॉक के लिए गई थीं, जहां उन्हें अक्षय कुमार मिले तो उन्होंने यह तस्वीर खींच ली.
हमने प्रगति मेहरा से संपर्क किया, तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि तस्वीर में नजर आ रहीं महिला उनकी मां कृष्णा मेहरा हैं.
मदर्स डे के अवसर पर मां अरुणा भाटिया को विश करते हुए अक्षय कुमार ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.
पिछले साल भी ऐसे ही दावे के साथ यह तस्वीर वायरल हुई थी, तब आजतक ने इस तस्वीर का सच सामने रखा था.
यह साफ हुआ कि वायरल तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ दिख रही महिला अभिनेत्री प्रगति मेहरा की मां कृष्णा मेहरा हैं.