Advertisement

राफेल के घमासान के बीच वायरल हुआ HAL का फर्ज़ी ट्वीट

राफेल डील को लेकर इन दिनों देश की राजनीति खासी गरमाई हुई है, खासकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले पर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Getty Images)
सना जैदी/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) राफेल जेट बनाने के लिए काबिल है या नहीं, इस बहस के बीच सोशल मीडिया पर HAL के नाम पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में कथित रूप से HAL की ओर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान पर पलटवार किया जा रहा है. ट्विटर पर कई यूजर्स इसे HAL का असली ट्वीट समझ कर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि 13 सितंबर को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में राफेल डील को लेकर बड़ा खुलासा किया था. रक्षा मंत्री ने कहा था कि यूपीए सरकार के समय 126 राफेल जेट की खरीद का करार HAL के खस्ताहाल होने की वजह से नहीं हो पाया था.  

रक्षा मंत्री के इसी बयान पर @HAL_India नाम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में निशाना साधा गया. ट्वीट में कहा गया था कि जो लोग HAL की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें जान लेना चाहिए कि ये संस्थान  MiG-21,MiG-27, Jaguar, Hawk, Sukhoi-30, Dornier 228 जैसे लड़ाकू विमानों का निर्माण कर चुका है.

@HAL_India का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. बॉलीवुड सिंगर कैरालिसा मोंटियरो ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट कर रक्षा मंत्री पर निशाना साधा है. जाने माने यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी इस ट्वीट को अपने फेसबुक टाइम लाइन पर शेयर किया.

Advertisement

तो क्या सचमुच हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने निर्मला सीतारमण के बयान पर असहमति जताई? इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम की पड़ताल से सामने आया कि जिस ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया था वो HAL का असली ट्विटर हैंडल है ही नहीं. लोग @HAL_India को HAL का असली ट्विटर हैंडल समझकर इस ट्वीट को शेयर करते रहे.

इस फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने HAL के जन संपर्क अधिकारी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि HAL का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @HALHQBLR है. जब हम इस ट्विटर हैंडल पर गए तो पता चला कि इस अकाउंट से @HAL_India की ट्विटर से शिकायत भी की गई  है. HAL ने ट्वीट में लिखा है कि ये हमारे नोटिस में आया है @HAL_India इस आधिकारिक हैंडल @HALHQBLR की नकल कर रहा है.

वैसे @HAL_India अकाउंट को सितम्बर में ही एक्टिवेट किया गया है. इस अकाउंट ने अपने आप को HAL का अनऑफिशियल अकाउंट घोषित कर रखा है. इस ट्विटर अकाउंट के पोस्ट देखने से लगता है कि यह अकाउंट हंसी मज़ाक के लिए खोला गया था. लेकिन शायद इस अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर और नाम की वजह से ही लोग इसे HAL का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट समझ बैठे.

Advertisement

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी इस फ़र्ज़ी ट्वीट को शेयर किया था जिसको बाद में उन्होंने डिलीट भी कर दिया. इस बारे में पूछे जाने पर ध्रुव ने फ़र्ज़ी ट्वीट शेयर करने पर माफ़ी भी मांग ली.

फैक्ट चेक टीम की खोजबीन में यह साबित हुआ कि निर्मला सीतारमण के दावे का खंडन करने वाला ट्वीट जिस ट्विटर हैंडल से किया गया था उसका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से कोई लेना देना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement