Advertisement

500-1000 के नोट बंद करने पर बोले वित्त मंत्री जेटली- अचानक ही होते हैं बड़े फैसले

500 और 1000 के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाचव में वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद उतर आए हैं. न सिर्फ उन्होंने फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की बल्कि विरोधियों के आरोपों पर भी पलटवार किया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

500 और 1000 के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बचाव में वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद उतर आए हैं. न सिर्फ उन्होंने फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की बल्कि विरोधियों के आरोपों पर भी पलटवार किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेशों में रखे कालेधन को वापस लाने के लिए सरकार ब्लैक मनी कानून लाई. हमने सत्ता में आने के बाद अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए.

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा कि कालेधन की समस्या को खत्म करने और बेनामी लेनदेन पर नजर रखने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के सरकार के फैसले का हर जगह स्वागत हो रहा है. इस कदम से भारत की विश्वसनीयता को मदद मिलेगी. जेटली ने कहा कि शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन 3-4 हफ्तों में समस्या का समाधान हो जाएगा. जेटली ने 2000के नोट में चिप की खबर को गलत बताया.


इस फैसले के समर्थन में अरुण जेटली की सीधी बातें-

1. फैसले से ईमानदार लोग खुश हैं.

2. बड़े फैसले अचानक करने होते हैं.

3. मोदी रूटीन की सरकार चलाने नहीं आए.

4. कैश की जगह चैक का इस्तेमाल करें.

5. गोपनीय तरीके से छप रही थी नई करेंसी.

Advertisement

6. तकलीफ की बात बेबुनियाद.

7. हर राज्य को इसका लाभ होगा.

8. घर पर रखे नोट बैंक जाकर बदल सकते हैं.

9. फैसले से साफ-सुथरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया.

10. जिनके पास काला धन है वो परेशान.

11. राजनीतिक दलों के ऊपर भी पड़ेगा असर.

12. सामान्य परिवार ना करें चिंता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement