Advertisement

अंडमान और निकोबार के होटल में लगी आग, एक बच्चे की मौत

अंडमान और निकोबार में मंगलवार सुबह करीब 3 बजे नॉर्थ रीफ होटल में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी/मनोज्ञा लोइवाल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

अंडमान और निकोबार में मंगलवार सुबह करीब 3 बजे नॉर्थ रीफ होटल में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं. 

आग लगने पर पूरे होटल में धुआं फैल गया जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. हादसे  के बाद होटल को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. 

Advertisement

आग आधी रात के समय लगी इसलिए ज्यादातर लोग तुरंत अपने कमरों से बाहर निकलकर भागे. घायल लोगों को अस्पताल  में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. ज्यादातर लोग धुंए की वजह से बीमार हैं. 

नॉर्थ रीफ होटल अंडमान और निकोबार में एक नया होटल है जिसकी शुरुआत हाल ही में हुई है. फिलहाल आग  के कारणों की जानकारी नहीं है. इस घटना पर आगे की जानकारी का इंतजार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement